spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaCM Himanta Biswa Sarma Warned Assam Congress President If Complaint On Mahabharat...

CM Himanta Biswa Sarma Warned Assam Congress President If Complaint On Mahabharat And Love Jihad Statement He Will Be Arrest | ‘असम कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर शिकायत हुई तो होगी गिरफ्तारी’


Himanta Biswa Sarma: असम के गोलाहाट में हुए तिहरे हत्याकांड को लेकर राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस हत्याकांड को लव जिहाद बता दिया, इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन बोरा की तरफ से एक बयान सामने आया, जिससे विवाद और ज्यादा बढ़ गया. उन्होंने इस हत्याकांड को महाभारत की घटना से जोड़ दिया, जिसके बाद अब सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि अगर कोई कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराता है तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

हत्याकांड को लेकर हुआ विवाद
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने भूपेन बोरा पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया. साथ ही उनकी गिरफ्तारी की बात भी कह दी. दरअसल गोलाघाट जिले में सोमवार 24 जुलाई को 25 वर्षीय एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के कारण अपनी पत्नी और सास-ससुर की हत्या कर दी और बाद में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था. सीएम सरमा ने इसे ‘लव जिहाद’ का मामला बताया था, क्योंकि पति मुस्लिम और पत्नी हिंदू थी. 

क्या बोले थे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के इसी बयान पर जवाब देते हुए बोरा ने कहा, ‘‘प्यार और जंग में सब कुछ जायज है. हमारे प्राचीन ग्रंथों में कृष्ण का रुक्मणी को भगाकर ले जाने समेत कई कहानियां हैं और मुख्यमंत्री को आज के दौर में विभिन्न धर्मों तथा समुदायों के लोगों के बीच शादियों को लेकर विरोध का राग नहीं अलापना चाहिए.’’ 

‘पुलिस को नहीं रोक पाऊंगा’
सीएम सरमा ने बोरा के बयान पर कहा कि ‘लव जिहाद’ और भगवान कृष्ण और रुक्मणी की प्रेम कहानी के बीच समानता बताना निंदनीय है. उन्होंने कहा, ‘‘हम लोगों को गिरफ्तार करने का कदम नहीं उठाना चाहते लेकिन अगर भगवान कृष्ण को विवाद में लाया जाएगा तो कई ‘सनातनी’ लोग पुलिस थानों में मामले दर्ज कराएंगे और फिर मैं पुलिस को कार्रवाई करने से कैसे रोक पाऊंगा?’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई ऐसी टिप्पणियां करने वाले किसी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.’’

अपने ही धर्म में शादी से बनी रहेगी शांति- बिस्वा सरमा
असम के सीएम ने कहा कि इंसानों की गलतियों की तुलना भगवान से नहीं की जानी चाहिए ‘‘जैसे कि हम हजरत मुहम्मद और ईसा मसीह को किसी विवाद में नहीं लाते हैं.’’ मुख्यमंत्री ने दावा किया कि अगर हिंदू पुरुष अपने समुदाय की महिलाओं से शादी करते हैं और मुस्लिम पुरुष अपने समुदाय की महिलाओं से शादी करते हैं तो देश में शांति रहेगी. उन्होंने कहा, ‘‘हमने गोलाघाट में तिहरे हत्याकांड में ‘लव जिहाद’ का अंजाम देखा है. इसका शिकार हुईं लड़कियों की आत्महत्या की कई दुखद घटनाएं हुई हैं. मैं युवाओं से हमारे राज्य की शांति तथा सौहार्द के हित में ‘लक्ष्मण-रेखा’ पार नहीं करने की अपील करता हूं.’’ 

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election Survey: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर केजरीवाल की AAP करेगी चमत्कार? सर्वे में वोट प्रतिशत लगभग दोगुना, देखिए रिजल्ट

RELATED ARTICLES

Most Popular