spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaCJI DY Chandrachud Rebukes Lawyer For Talking On Mobile Phone Inside Courtroom

CJI DY Chandrachud Rebukes Lawyer For Talking On Mobile Phone Inside Courtroom


CJI DY Chandrachud Remarks: प्रधान न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने सोमवार (16 अक्टूबर) को उनके कोर्ट रूम के भीतर एक वकील की ओर से मोबाइल फोन पर बात करने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उसे फटकार लगाई. 

सीजेआई उस वक्त जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा के साथ बेंच संभाल रहे थे. उन्होंने अदालत के कर्मचारियों को वकील का मोबाइल फोन जब्त करने का आदेश दिया.

क्या कुछ कहा चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने?

सीजेआई चंद्रचूड़ ने वकील से कहा, ”ये क्या मार्केट है जो आप फोन पर बात कर रहे हैं? इनका मोबाइल ले लो.” सीजेआई को कार्यवाही रोककर अदालत के कक्ष के भीतर फोन पर बात करने वाले वकील से सीधे बात करनी पड़ी. 

सीजेआई ने वकील को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, ”भविष्य में सावधान रहें. जज सब कुछ देखते हैं. हम भले ही कागज देख रहे हों लेकिन हमारी नजर हर जगह है.”

यह भी पढ़ें- समलैंगिक शादी पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज, याचिकाकर्ताओं से लेकर सरकार तक…किसने क्या दी हैं दलीलें

RELATED ARTICLES

Most Popular