spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaChhattisgarh Election Result 2023 Social Media Platform Twitter War Starterd Between BJP...

Chhattisgarh Election Result 2023 Social Media Platform Twitter War Starterd Between BJP And Congress


Chhattisgarh Election Result 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस देश की दो सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. देश के किसी भी राज्य में होने वाले चुनाव में जनता की नजरें इन दो पार्टियों के टक्कर पर टिकी रहती है. दोनों पार्टियों ने पिछले महीने हुए देश के 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. इन 5 राज्यों में राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम और मध्य प्रदेश शामिल है. हालांकि, आज यानी 3 दिसंबर को मिजोरम को छोड़ बाकी के 4 राज्यों में चुनावी नतीजे सामने आने वाले है. इस वक्त कांग्रेस तेलंगाना को छोड़ बाकी राज्यों में बीजेपी के मुकाबले पिछड़ी हुई है.

कांग्रेस और बीजेपी के बीच चुनावी मैदानों के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जुबानी जंग छिड़ी रहती है. हाल ही में छत्तीसगढ़ के बीजेपी पार्टी और कांग्रेस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शायराना अंदाज में एक-दूसरे पर जमकर पलटवार हुआ, जो खूब वायरल भी हो रहा है. दोनों ही पार्टियों ने मतदान खत्म होने के बाद राज्य में अपनी पार्टी की सरकार बनने को लेकर दावा ठोंक रहे थे.

इस दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि राजतिलक की करो तैयारी आ चुके हैं पंजाधारी. इस पर छत्तीसगढ़ बीजेपी ने पलटवार करते हुए लिखा कि टूटेगा पंजा, उड़ेगी धूल छत्तीसगढ़ में खिल रहा कमल का फूल.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स्थिति
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव नतीजे के शुरुआती रुझानों की बात करें तो बीजेपी 54 सीटों पर आगे है और कांग्रेस 33 सीटों पर आगे है. छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें और यहां सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत होती है. इस तरह से देखा जाए तो बीजेपी पूर्ण बहुमत से छत्तीसगढ़ में सरकार बनाते दिख रही है.

इसके अलावा कांग्रेस राजस्थान में भी अपनी सरकार खो सकती है, क्योंकि राजस्थान विधानसभा चुनाव नतीजे के शुरुआती रुझानों के मुताबिक बीजेपी 114 सीटों पर आगे है और कांग्रेस 74, लेकिन तेलंगाना में कांग्रेस मजबूत स्थिति में दिख रही है. यहां शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 64 सीटों पर आगे चल रही है.

ये भी पढ़े:Telangana Election Result 2023: जानें कौन हैं तेलंगाना में कांग्रेस की जीत की पटकथा लिखने वाले रेवंत रेड्डी, माना जा रहा है CM पद का मजबूत दावेदार



RELATED ARTICLES

Most Popular