spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaChhattisgarh Election Exit Poll Results 2023 BJP Leader OP Chaudhary Claimed That...

Chhattisgarh Election Exit Poll Results 2023 BJP Leader OP Chaudhary Claimed That Party Going To Form Government With Clear Majority 


BJP on Chhattisgarh Election Exit Poll Results: छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के एग्‍ज‍िट पोल में बीजेपी को 36 से 48 सीटें म‍िलने का अनुमान है, ज‍िस पर पार्टी के सीन‍ियर नेताओं की बड़ी सकारात्‍मक प्रत‍िक्र‍िया आई है. बीजेपी के प्रदेश महासच‍िव ओपी चौधरी ने दावा क‍िया है क‍ि पार्टी स्‍पष्‍ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. इसमें क‍िसी प्रकार का कोई संदेह नहीं है.

एग्‍ज‍िट पोल के आंकड़ों में बीजेपी को मि‍ल रही बढ़त और सीएम पद की दावेदारी पर पूछे गए एबीपी न्यूज के सवाल पर चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) में पद की कोई बात नहीं होती है. सभी को अपनी ज‍िम्‍मेदार‍ियों को वहन करना होता है. सभी बीजेपी के सक्षम कार्यकर्ता हैं.  

‘पार्टी में कई बड़े नाम, मैं बहुत छोटा कार्यकर्ता हूं’ 
सीएम पद का दाय‍ित्‍व म‍िलने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि पार्टी में कई बड़े नाम हैं. मैं (ओपी चौधरी) तो बहुत जून‍ियर कार्यकर्ता हूं. मुझे नहीं लगता क‍ि इस तरह की स्‍थ‍िति बनेगी. मैं बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में लगातार काम करता रहूंगा. हमारी पार्टी में पूर्व मुख्‍यमंत्री डॉ रमन स‍िंह, प्रदेश अध्‍यक्ष अरूण साव, बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर आद‍ि कई सीन‍ियर नेता हैं, जोक‍ि पूरी तरह से सक्षम हैं.   

उन्‍होंने छत्तीसगढ़ के एग्‍ज‍िट पोल को लेकर सामने आए ट्रेंड पर जनता के प्रत‍ि आभार जताया और कहा कि जब ट्रेंड होता है तो वह आगे बढ़ता है.  

प‍िछले चुनाव में बीजेपी को म‍िली थी स‍िर्फ 15 सीट 
राज्‍य में पार्टी को प‍िछले चुनाव में 15 सीटें हास‍िल हुईं थीं, लेक‍िन इस बार बीजेपी को एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. बता दें कि एग्जिट पोल में पार्टी को 41 सीटों पर बढ़त द‍िख रही है. इस पर उन्‍होंने कहा क‍ि पॉज‍िट‍िव ट्रेंड बीजेपी के पक्ष में है, ज‍िससे पार्टी को स्‍पष्‍ट बहुमत मि‍लने जा रहा है. 
 
‘बीजेपी आख‍िरी बॉल तक देती है शत प्रत‍िशत’  
अफसर से नेता बने बीजेपी के प्रदेश महासच‍िव ने पार्टी की सीटों में बढ़त के सवाल पर कहा कि बीजेपी कभी भी आख‍िर तक हार नहीं मानती है. क्र‍िकेट की भाषा में कहा जाए तो आख‍िरी बॉल तक अपना 100 पर्सेंट देने की इच्‍छा रखती है. 

‘छत्तीसगढ़ में बीजेपी लगा चुकी है जीत की हैट्र‍िक’ 
उन्‍होंने कहा क‍ि बीजेपी तीन बार लगातार चुनाव जीत कर हैट्र‍िक बना चुकी है. मोदी सरकार के नेतृत्‍व में छत्तीसगढ़ में गरीबों के ह‍ित में खूब काम क‍िया गया है. इसमें कोई शक नहीं है क‍ि बीजेपी राज्‍य में स्‍पष्‍ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.           

कांग्रेस ने भी सर्वे में म‍िल रही सीटों से ठोका सरकार बनाने का दावा 
बता दें एबीपी-सीवोटर के सर्वे में कांग्रेस को इस बार 41 से 53 सीटों के म‍िलने का अनुमान जताया गया है. एग्‍ज‍िट पोल के नतीजों पर राज्‍य के ड‍िप्‍टी सीएम टीएस स‍िंहदेव ने स्‍वागत करते हुए दावा कि कांग्रेस 60 सीटों पर जीत रही है. कांग्रेस एक बार फ‍िर राज्‍य में बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. 

यह भी पढ़ें: ABP Cvoter Exit Poll 2023: छत्तीसगढ़ एग्‍ज‍िट पोल पर टीएस स‍िंह देव बोले, ‘पार्टी आलाकमान का फैसला मंजूर होगा’ 

RELATED ARTICLES

Most Popular