(*3*)Shiv Shakti Point: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के वैज्ञानिकों ने शनिवार (26 अगस्त) को कहा कि चंद्रयान-3 के लैंडर विक्रम के उतरने वाली जगह का नाम शिव शक्ति पॉइंट रखने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्णय लैंगिक समानता का संदेश है.
(*3*)शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी मिशन मून की सफलता के लिए वैज्ञानिकों को बधाई देने बेंगलूरु गए. पीएम मोदी के वहां पहुंचने पर वैज्ञानिक बेहद खुश नजर आए. वैज्ञानिकों ने कहा कि पीएम मोदी का भाषण उन्हें भविष्य में बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करेगा. इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ ने कहा, ‘उनके यहां आने से हम बहुत खुश हैं. वह इस बात को लेकर बेहद भावुक हैं कि चांद के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 को उतारकर भारत ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति और उनके भाषण ने हमारी टीम को हमारे सभी भविष्य के मिशनों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया है.’
(*3*)प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि 23 अगस्त को जिस जगह चंद्रयान के लैंडर विक्रम ने सॉफ्ट लैंडिंग की थी, उस स्पॉट को शिव शक्ति के नाम से जाना जाएगा. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि साल 2019 में जिस जगह पिछला मिशन चंद्रयान-2 क्रैश हो गया था, उसको तिरंगा पॉइंट के नाम से जाना जाएगा.