Chandrayaan-3 Mission: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के मिशन चंद्रयान-3 ने अपनी सफलता का एक चरण और पूरा कर लिया है. उसने पृथ्वी की आर्बिट के सभी चक्कर अपने तय समय में पूरे कर लिए हैं और अब इसरो ने उसको चंद्रमा के रास्ते की तरफ इजेक्ट कर दिया है.
अगर सब कुछ ठीक रहा तो 5 अगस्त 2023 तक यह यान चंद्रमा की आर्बिट में प्रवेश कर जाएगा. इसरो ने देर रात किए गए अपने एक ट्वीट में बताया कि उन्होंने तय समय पर इंजन को पृथ्वी की आर्बिट से इजेक्ट करने के लिए ऑन किया और उसको पर्याप्त एक्सीलेरेशन देकर चांद की तरफ जाने वाले रास्ते पर भेज दिया.
इंजन को एक आर्बिट से दूसरी आर्बिट में भेजने के लिए स्पीड देने की इस प्रक्रिया को वैज्ञानिक भाषा में इंजेक्शन कहा जाता है. इस प्रोसेस को इसरो की टेलीमेट्री, ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क (आईएसटीआरएसी) इकाई अंजाम देती है. इसरो ने अपने ट्वीट में कहा कि हमारा अगला स्टॉप चंद्रमा है. उन्होंने कहा कि हम 5 अगस्त को पहुंचेंगे.
Chandrayaan-3 Mission:
Chandrayaan-3 completes its orbits across the Earth and heads in direction of the Moon.A profitable perigee-firing carried out at ISTRAC, ISRO has injected the spacecraft into the translunar orbit.
Subsequent cease: the Moon 🌖
Because it arrives on the moon, the… pic.twitter.com/myofWitqdi
— ISRO (@isro) (*3*)July 31, 2023
अंतरिक्ष में भेजी गईं सिंगापुर की सात सैटेलाइट
इसरो ने रविवार (30 जुलाई) को सिंगापुर की सात सैटेलाइट को सफलतापूर्वक उनकी तय आर्बिट में स्थापित कर दिया. सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया वहीं दूसरी ओर उसे पीएसएलवी रॉकेट के चौथे चरण को लेकर विशिष्ट वैज्ञानिक प्रयोग में भी सफलता मिली.
इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने कहा कि वैज्ञानिकों ने विशिष्ट वैज्ञानिक प्रयोग करने का फैसला लिया जिसमें सभी सैटेलाइट को 536 किलोमीटर की ऊंचाई पर निर्धारित कक्षाओं में स्थापित कराने के बाद, रॉकेट के चौथे चरण को 300 किलोमीटर पर लाया जाएगा. इसका मकसद अंतरिक्ष में कचरे की समस्या को कम करना है.
Nuh Violence: नूंह के बाद सोहना में भड़की हिंसा, हरियाणा में हाई अलर्ट, स्कूल-इंटरनेट बंद, केंद्रीय बलों की 15 कंपनियां तैनात
Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.