spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaChandrababu Naidu Arrested By Cid Tdp Claims It Allegal As Z Plus...

Chandrababu Naidu Arrested By Cid Tdp Claims It Allegal As Z Plus Security And Nsg Protection


Chandrababu Naidu Arrest In Corruption Case: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) को भ्रष्टाचार के मामले में शनिवार (8 सितम्बर) को गिरफ्तार कर लिया गया. आंध्र प्रदेश पुलिस ने बताया है कि कौशल विकास निगम से जुड़े घोटाले के मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है. वहीं, पार्टी सुप्रीमो की गिरफ्तारी पर टीडीपी ने नाराजगी जताते हुए इसे अवैध बताया है.

टीडीपी के प्रवक्ता पट्टाभिराम ने कहा, ‘कल रात से ही आंध्र प्रदेश पुलिस और सीआईडी ने चंद्रबाबू नायडू को अवैध रूप से गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. सैकड़ों पुलिसकर्मी चंद्रबाबू नायडू के शिविर स्थल के बाहर जमा हो गए थे.”

शुरुआती एफआईआर में नाम न होने का दावा

उन्होंने आगे कहा, चंद्रबाबू को जेड-प्लस सिक्योरिटी, एंटी टेररिस्ट सिक्योरिटी और एनएसजी की सुरक्षा मिली हुई है, ये जानने के बाद भी सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने चंद्रबाबू नायडू के साथ कैंपसाइट पर रहने वाले सभी नेताओं को अवैध रूप से हिरासत में लिया.

उन्होंने ये भी कहा कि एनएसजी अधिकारियों ने पुलिस को रोकने की कोशिश की और कहा कि सुबह 5:30 बजे एनएसजी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति को गिरफ्तार करना सही प्रक्रिया नहीं है.

पट्टाभिराम ने दावा किया कि शुरुआती एफआईआर में टीडीपी सुप्रीमो का नाम नहीं था. उन्होंने कहा, “ऐसे मामले में जहां कोई सबूत नहीं है, गिरफ्तारी कैसे की जा सकती है?” नायडू का बचाव करते हुए टीडीपी प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व सीएम ने देश में सबसे ज्यादा कौशल विकास केंद्रों की स्थापना की थी.

सुबह 3 बजे गिरफ्तार करने पहुंची थी पुलिस

शनिवार सुबह लगभग 3 बजे नांदयाल डीआईजी रघुरामी रेड्डी और सीआईडी अधिकारियों के नेतृत्व में भारी फोर्स उस जगह पहुंची थी, जहां चंद्रबाबू नायडू अपने कारवां में आराम कर रहे थे. इस दौरान टीडीपी समर्थकों ने पुलिस को कारवां की तरफ बढ़ने से रोका था. नायडू की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भी पुलिस को सुबह का इंतजार करने को कहा. सुबह होने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तारी के बाद चंद्रबाबू नायडू को विजयवाड़ा ले जाया. पूर्व सीएम को आईपीसी की गैरजमानती धाराओं 120(8), 166, 167, 418, 420, 465, 468, 471, 409, 201, 109 और भ्रष्टाचार निरोधक कानून 1988 की अन्य धाराओं में गिरफ्तार किया गया है.

सीएम वाईएसआर को बताया सबसे भ्रष्ट

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी पर हमला करते हुए पट्टाभिराम ने कहा, ”जगन मोहन रेड्डी के बारे में लोग जानते हैं कि वो पूरे देश में सबसे भ्रष्ट राजनेता हैं. पिछले 40 वर्षों में चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ कभी भी भ्रष्टाचार का कोई आरोप साबित नहीं हुआ है.

उन्होंने आगे कहा कि “जगन मोहन के खिलाफ सीबीआई ने 11 और ईडी ने आरोप पत्र दायर किए थे. यह जगन रेड्डी हैं जो 16 महीने से जेल में रहे और अभी भी जमानत पर हैं. वो आजाद नहीं हैं.”

यह भी पढ़ें

Chandrababu Naidu Arrest: आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू गिरफ्तार, भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में CID ने की कार्रवाई

RELATED ARTICLES

Most Popular