Chandra Shekhar On SC: उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से सांसद और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद एससी-एसटी में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा, “एससी और एसटी के लिए आरक्षण का आधार छुआछूत और जातिगत भेदभाव है, न कि लोगों का वर्ग. लेकिन इस आदेश के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट को जाति जनगणना करानी होगी और फिर उसके आंकड़े जारी करने होंगे.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा, “एससी और एसटी के लिए आरक्षण का आधार छुआछूत और जातिगत भेदभाव है, न कि लोगों का वर्ग. मगर, लेकिन इस आदेश के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट को जाति जनगणना करानी होगी और फिर उसके आंकड़े जारी करने होंगे.जब एससी और एसटी एकजुट होंगे, तभी वे अपने लिए लड़ पाएंगे. उन्होंने कहा कि लखनऊ के एसजीपीजी और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में जिस तरह से हमारे लोगों को निकाला गया ये साफ है उन एनएफएस को भरवाने के लिए सरकार ने क्या किया?
सरकार सरकारी नौकरी में कर दे 100% रिजर्वेशन- चंद्रशेखर आजाद
चंद्रशेखर आजाद ने आगे कहा कि हमने खुद भी डेढ़ साल पहले मांग की थी कि जिन जातियों को अवसर नहीं मिला है, उनको उनका आरक्षण बढ़ा के जिसमें 15 फीसदी शेड्यूल कास्ट को मिलता है और 5 फीसदी बढ़ा के उन बाकी जातियों को आरक्षण देने की व्यवस्था सरकार करे. उन्होंने कहा कि जब आप ईडब्ल्यूएस 10 फीसदी पर दे सकते हो. ऐसे में मेरा मत तो यह है कि 100% रिजर्वेशन सरकारी नौकरी में कर दों. जिसमें 98 फीसदी प्राइवेट सेक्टर में कर दें और 2 फीसदी सरकारी नौकरी में कर सकते हैं.
हम अपने लोगों को बंटने नहीं देंगे- भीम आर्मी चीफ
भीम आर्मी प्रमुख ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को दिखाएंगे हम अपने अधिकारों के लिए पीछे हटने वाले नहीं हैं. सांसद चंद्रशेखर आजाद ने आगे कहा कि हम अपने लोगों को बंटने नहीं देंगे. क्योंकि, हमें अपने लोगों की चिंता है. बाबा साहब अंबेडकर ने कहा था कि जब उनके निजी हित और राष्ट्रीय हित के बीच टकराव होगा, तो वे राष्ट्रीय हित को चुनेंगे. ऐसे में जब भी समुदाय के हित और राष्ट्रीय हित के बीच टकराव होगा, तो वे समुदाय के हित को ही चुनेंगे.
ये भी पढ़ें: West Bengal News: पश्चिम बंगाल का नहीं होगा विभाजन, विधानसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित, CM ममता ने कही ये बात