Arvind Kejriwal on BJP: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार (30 जनवरी, 2024) को आरोप लगाया कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव (Chandigarh Mayor Election) में बीजेपी ने ‘गुंडागर्दी’ और बेईमानी की है. उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव वाला दिन ‘लोकतंत्र के लिए काला दिन’ है.
मेयर समेत सभी तीन पदों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार की जीत और कांग्रेस-आप गठबंधन के उम्मीदवार की हार के बाद सीएम केजरीवाल की यह प्रतिक्रिया आई. आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश ने देखा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में क्या हुआ.
‘
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिन दहाड़े बेईमानी करके भाजपा को जिता दिया गया। देश के लोकतंत्र के लिए ये गुंडागर्दी बेहद ख़तरनाक है। https://t.co/dKfJcoEdeM
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 30, 2024
ट्रंप की तरह कुर्सी नहीं छोड़ेंगे’
2020 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रंप के चुनाव हार जाने के बाद के घटनाक्रम का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि ये (बीजेपी) भी लोकसभा चुनाव हार जाने पर कुर्सी पर बने रहने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अगर इंडिया गठबंधन की जीत होती है तो वे भी ट्रंप की तरह किसी भी हद तक जा सकते हैं लेकिन कुर्सी नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है. सभी ने देखा कि उन्होंने किस तरह वोट चुराए और अपने उम्मीदवार को बलपूर्वक जिताया. मुद्दा यह नहीं है कि मेयर कौन बनता है, लेकिन देश नहीं हारना चाहिए और लोकतंत्र नहीं हारना चाहिए. मेयर आते जाते रहते हैं, पार्टियां आती जाती रहती हैं.”
‘AAP-Congress के पास था स्पष्ट बहुमत’
केजरीवाल ने कहा, “अगर लोगों ने इस तरह की गुंडागर्दी को मिलकर नहीं रोका, तो यह देश के लिए बहुत खतरनाक होगा. उन्होंने कहा, ‘‘आप-कांग्रेस गठबंधन के पास स्पष्ट बहुमत था और यह सीधा चुनाव था. आठ वोट या कुल वोटों का 25 प्रतिशत अवैध घोषित कर दिया गया. यह किस तरह का चुनाव था? मेयर चुनाव परिणाम से पता चलता है कि कुछ गड़बड़ है. वे राष्ट्रीय चुनावों में किसी भी हद तक जा सकते हैं.’
वीडियो शेयर कर कहा – बेईमानी हुई
अरविंद केजरीवाल ने मेयर चुनाव से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. एक्स हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बैलट पेपर पर हस्ताक्षर कर रख रहा है. करीब 6 मिनट के इस वीडियो के जरिए अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि यह चुनाव में धांधली का प्रमाण है.
आज चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोट टैम्परिंग का पूरा वीडियो…
आज मेयर के चुनाव में तो ये लोग रंगे हाथों पकड़े गए, ये वीडियो सामने आ गया। अभी तक देश में ना जाने कितने चुनावों में इन्होंने इस क़िस्म के फ़र्ज़ीवाड़े किए होंगे, ना जाने कितने चुनाव इस तरह बेईमानी से जीते होंगे? pic.twitter.com/KXTBG43zeQ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 30, 2024
चंडीगढ़ में तीनों शीर्ष पदों पर BJP का कब्जा
आपको बता दें कि मंगलवार को चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की और तीन शीर्ष पदों पर कब्जा बरकरार रखा. इसे आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के लिए झटके के तौर पर देखा जा रहा है. बीजेपी उम्मीदवार मनोज सोनकर ने कांग्रेस समर्थित आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को हराकर मेयर के रूप में जीत हासिल की. सोनकर को 16 मत मिले, जबकि कुमार को 12 मत ही प्राप्त हुए. आठ मतों को अवैध घोषित कर दिया गया. बीजेपी के उम्मीदवार कुलजीत संधू और राजिंदर शर्मा क्रमशः सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए निर्वाचित घोषित किए गए.
ये भी पढ़ें:Manipur violence: मणिपुर में फिर हिंसा, ताबड़तोड़ फायरिंग में 2 मौतें, माह भर में जा चुकी हैं 9 जान

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.