S Jaishankar Praises PM Modi: केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ( S Jaishankar ) ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है. मंगलवार (30 जनवरी) को आईआईएम मुंबई (IIM Mumbai) के छात्रों के साथ एक परिचर्चा के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को साहसिक फैसले लेने वाला और देश के लिए समर्पित भाव से काम करने वाला प्रधानमंत्री बताया है.
छात्रों ने उनसे पूछा था कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ विदेश मंत्री के तौर पर काम करना उन्हें कैसा लगता है. खासकर तब जब वह पूर्व में एक राजनयिक रहे हैं. इसके जवाब में विदेश मंत्री एस जयशंकर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मेरा सफर बहुत रोमांचक है. इसकी वजह है कि पीएम मोदी बहुत बड़ी महत्वाकांक्षा और देश के लिए समर्पित बड़ी विचारधारा के साथ काम करते हैं.
‘पीएम मोदी बेहद साहसिक हैं’
जयशंकर ने कहा, “पीएम मोदी बेहद साहसिक हैं. नए आइडियाज को खुले तौर पर स्वीकार कर उसे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ाने का काम करते हैं.’ विदेश मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी इसलिए भी लोकप्रिय है क्योंकि वह काम में गति लाने वाले हैं. इसके साथ ही उनमें सटीकता भी रहती है. चुनौतियों के साथ पीएम मोदी का यह संयोजन काफी अच्छा रहा है.
राजनयिक से पीएम मोदी ने बनाया विदेश मंत्री
आपको बता दें कि विदेश मंत्री का पूरा नाम सुब्रह्मण्यम जयशंकर है. वह पूर्व राजनयिक और विदेश सचिव रहे हैं. 2014 से 2019 के बीच प्रधानमंत्री के रूप में अपने पहले कार्यकाल में पीएम नरेंद्र मोदी ने विदेश दौरे के दौरान जयशंकर की काबिलियत को बखूबी परखा था. इसके बाद 2019 में केंद्र में दूसरी बार NDA सरकार बनने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने एस जयशंकर को केंद्रीय विदेश मंत्री के रूप में मंत्रिमंडल में शामिल किया था.
भारतीय राजनीतिक क्षेत्र में आने से पहले, उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन और चेक गणराज्य में राजदूत के रूप में कार्य किया. इस पोर्टफोलियो के अतिरिक्त, वे सिंगापुर के उच्चायुक्त (2007–09) के रूप में भी कार्यरत रहे. जयशंकर ने भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु समझौते पर बातचीत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. विदेश मामलों पर बिना लाग-लपेट अचूक तरीके से भारत की बातें विश्व पटल पर रखने वाले एस जयशंकर वर्तमान में बीजेपी के राज्यसभा सांसद हैं.
ये भी पढ़े:ED को हेमंत सोरेन की तलाश, कार के साथ 36 लाख कैश जब्त, सीएम ने कहा- राजनीतिक एजेंडा

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.