spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaCBI ने RG कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को...

CBI ने RG कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को जारी किया नोटिस


Kolkata Doctor Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मेडिसिन विभाग की पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी (पीजीटी) डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की घटना की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है. इसी बीच CBI ने RG कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है.  

बता दें कि जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन के दबाव में सोमवार (12 अगस्त) की सुबह आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो डॉ संदीप घोष ने अपना इस्तीफा राज्य स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया था. 

सीबीआई ने दर्ज किया परिवारवालों का बयान

सीबीआई ने इस मामले में पीड़िता के परिवार का बयान दर्ज कर लिया है. इसके अलावा सीबीआई की दो टीमों ने गुरुवार को आरजी कर हॉस्पिटल पहुंची और प्रदर्शन कर रहे छात्रों और अस्पताल की प्रिंसिपल सुहृता पाल से पूछताछ की. सीबीआई ने इस मामले में अभी तक 15 लोगों का बयान दर्ज किया है. इसी के आधार पर सीबीआई संदीप घोष से पूछताछ करेगी. 

सड़क पर उतरेंगी ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या के दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए रैली करेंगी. उन्होंने कहा है कि अगले रविवार तक दोषियों को फांसी दे दी जानी चाहिए. इसको लेकर उन्होंने सीबीआई को अल्टीमेटम भी दिया है.

बीजेपी ने उठाई इस्तीफे की मांग 

भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल और रूपा गांगुली सहित भाजपा नेताओं ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी नेता रूपा गांगुली ने कहा, ”सीएम ममता बनर्जी, जो स्वास्थ्य मंत्री भी हैं, उनको इस्तीफा दे देना चाहिए.”

 



RELATED ARTICLES

Most Popular