spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaCBI का बड़ा एक्शन, R G Kar हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप...

CBI का बड़ा एक्शन, R G Kar हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष गिरफ्तार


केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने R G Kar हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई ने ये कार्रवाई आरजी कर हॉस्पिटल में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर की है. सीबीआई ने इस मामले में पिछले दिनों FIR भी दर्ज की थी. 

कोलकाता का आरजी कर मेडिकल कॉलेज इन दिनों विवादों में है. यहां 9 अगस्त को नाइट ड्यूटी के दौरान जूनियर डॉक्टर के साथ रेप किया गया था. इसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी. इस मामले में भी सीबीआई जांच कर रही है.

रेप मामले में भी भूमिका पर उठे सवाल

इस मामले में भी संदीप घोष की भूमिका को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. सीबीआई उनसे इस मामले में लगातार कई दिनों से पूछताछ भी कर रही है. पूछताछ के दौरान संदीप घोष लगातार अपने बयान बदल रहे हैं और जांच एजेंसी उनके बयानों से संतुष्ठ नहीं है. 

RELATED ARTICLES

Most Popular