CBI Operation Chakra: केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ऑपरेशन चक्र 2 के तहत गुरुवार (19 अक्टूबर) को बड़ी कार्रवाई की. इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड के मामले में सीबीआई की टीम ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, बिहार, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और वेस्ट बंगाल में 76 लोकेशन पर छापेमारी की. इस दौरान डिजिटल एविडेंस, लैपटॉप, हार्ड डिस्क और अन्य दस्तावेज बरामद किए है. यह कार्रवाई अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट की शिकायत पर सीबीआई ने की है.
(*11*)