Cash For Query: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा पर सवाल के बदले पैसे लेने के मामले में बयानबाजी जारी है. मोइत्रा ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के लेटर को लेकर उनपर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी का स्वागत है.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का एक लेटर शेयर करते हुए बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”देश की सुरक्षा को एक सांसद के लोभ ने खतरे में डाल दिया. रावण दहन व दुर्गा माता के कलश व विसर्जन के बाद धर्म युद्ध की शुरुआत. यह राजनीति से ऊपर,पक्ष-विपक्ष का नहीं देश की सुरक्षा,अखंडता का सवाल है.”
देश की सुरक्षा को एक सांसद के लोभ ने ख़तरे में डाल दिया ।रावण दहन व दुर्गा माता के कलश व विसर्जन के बाद धर्म युद्ध की शुरुआत ।यह राजनीति से उपर ,पक्ष-विपक्ष का नहीं देश की सुरक्षा ,अखंडता का सवाल है । pic.twitter.com/L912j4XVPL
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) October 24, 2023
महुआ मोइत्रा ने क्या कहा?
महुआ मोइत्रा ने पलटवार करते हुए कहा, ”कौन झूठ बोल रहा है? फेक डिग्री वाले ने दो दिन पहले कहा कि एनआईसी (Nationwide Informatics Centre) ने पहले ही दुबई से हुए लॉगिन सहित सभी डिटेल जांच एजेंसी को दे दी. अब अश्विनी वैष्णव कह रहे हैं कि एनआईसी लोकसभा और एथिक्स कमेटी के कहने पर जानकारी देगा. मुझ पर प्रहार करने के लिए बीजेपी का स्वागत है, लेकिन अडानी+गोड्डा शायद सर्वश्रेष्ठ रणनीतिकार नहीं है.”
Who’s mendacity? 2 days in the past Faux Diploma Wala mentioned NIC already given particulars together with “Dubai” logins to probe company.
Now @AshwiniVaishnaw says NIC will give information in future IF requested by LS or Ethics Comm.
BJP welcome to do hit job on me however Adani+Godda maybe not finest strategists!
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) October 24, 2023
महुआ मोइत्रा ने पलटवार किया तो निशिकांत दुबे ने भी जवाब दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर बिना किस का नाम लिखा कि चोर मचाए शोर.
चोर मचाए शोर !
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) October 24, 2023
अनुराग ठाकुर ने भी किया हमला
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी आज कहा, ”राष्ट्रीय सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय है. संसद से जुड़ी जानकारियां है. ऐसे में ये राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे के साथ-साथ भ्रष्टाचार का मामला भी है. जांच चल रही. हम चाहते हैं कि जांच जल्द से जल्द पूरी हो और उचित कार्रवाई हो.”
क्या आरोप है?
हाल ही में निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि महुआ मोइत्रा ने संसद में सवाल करने के लिए हीरानंदानी ग्रुप के सीईओ दर्शन हीरानंदानी से पैसे लिए हैं. इसपर हीरानंदानी ने भी एफिडेविट में इसको स्वीकारते हुए दावा किया कि अडानी ग्रुप के मामले में पीएम मोदी की छवि खराब करने के लिए पैसे दिए थे. इस आरोप को मोइत्रा ने खारिज करते हुए कहा कि ये सब चुप कराने के लिए किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Cash For Query: ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे के साथ भ्रष्टाचार…’, महुआ मोइत्रा पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का हमला

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.