Lok Sabha Speaker Post: आजादी के बाद तीसरी बार बुधवार को लोकसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव होगा. लोकसभा स्पीकर चुनाव को लेकर पक्ष-विपक्ष में गहमागहमी तेज हो गई है. जहां दोनों खेमे अपने सहयोगी दलों को साधने और रणनीति बनाने में लगे हुए हैं. इस बीच एनडीए की ओर से ओम बिरला दूसरी बार स्पीकर पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं. जबकि, इंडिया की ओर से कांग्रेस ने के. सुरेश को उम्मीदवार बनाया है.
दरअसल, बीजेपी सांसद ओम बिरला राजस्थान के कोटा से सांसद चुने गए हैं. जबकि कांग्रेस के सुरेश केरल के मवेलिकारा से चुनाव जीते हैं. सुरेश 8 बार के सांसद रह चुके हैं. दरअसल, विपक्ष डिप्टी स्पीकर पद चाह रहा है. फिलहाल सत्ता पक्ष का कहना है कि वो इस मामले को बाद में देखेंगे. पहले विपक्ष स्पीकर पद पर समर्थन दे लेकिन विपक्षी दल ‘एक हाथ ले और दूसरी हाथ ले’ की नीति पर काम करना चाहता है. ताकि डिप्टी स्पीकर पद लिया जा सके.
BJP की नियत साफ नहीं- राहुल गांधी
क्योंकि, विपक्ष की तरफ से राहुल गांधी ने ये बात कही कि मल्लिकार्जुन खरगे के पास केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का फोन आया राजनाथ सिंह ने अध्यक्ष जी से अपने स्पीकर के लिए समर्थन मांगा, विपक्ष ने साफ कहा है कि हम स्पीकर को समर्थन देंगे लेकिन विपक्ष को डिप्टी स्पीकर मिलना चाहिए. राजनाथ सिंह जी ने कल शाम कहा था कि वे खरगे जी कॉल रिटर्न करेंगे अभी तक खरगे जी के पास कोई जवाब नहीं आया है.
उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी कह रहे हैं रचनात्मक सहयोग हो फिर हमारे नेता का अपमान किया जा रहा है. ऐसे में उनकी नीयत साफ नहीं है. नरेंद्र मोदी कोई रचनात्मक सहयोग नहीं चाहते हैं. परंपरा है कि डिप्टी स्पीकर विपक्ष को होना चाहिए विपक्ष ने कहा है अगर परंपरा को रखा जाएगा तो हम पूरा समर्थन देंगे.
अभी लोकसभा में क्या है नंबर?
दरअसल, एनडीए के पास 293 लोकसभा सांसद हैं. जबकि, इंडिया गठबंधन को 233 सांसदों का बहुमत प्राप्त है. इसके अलावा अन्य सांसदों के पास 16 सांसदों का बहुमत मिला हुआ है. जिसमें बीजेपी के पास 240 और टीडीपी के पास 16, जेडीयू के साथ 12, लोजपा रामविलास के पास 5, जेडीएस के पास 2, जनसेना के पास 2 और राष्ट्रीय लोक दल के पास 2 सांसद हैं. इसके अलावा एनसीपी 1, हम के पास 1, असम गण परिषद के पास 1, यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल के पास 1, अपना दल के पास 1, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के पास 1, अखिल झारखंड छात्र संघ के पास 1 हैं.
जानिए क्या कहते हैं आंकड़ें?
इस कड़ी में विपक्षी पार्टी इंडिया अलायंस के पास 233 सांसद हैं, जिसमें से 98 सांसदों का कांग्रेस को बहुमत मिला हुआ है. इसके अलावा विपक्षी पार्टियों में से सपा 37. टीएमसी 29, डीएमके 22, शिवसेना उद्धव टाकरे 9, शरद पवार एनसीपी 8, आरजेडी 4, सीपीएम 4, जबकि, झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास 3 हैं. आप के 3 सांसद हैं. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग 3, सीपीआई 2, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन 2, जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस 2, विदुथलाई चिरुथैगल काची 2, केरल कांग्रेस 2, क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी 1, आरएलपी 1, बाप 1, एमडीएमके 1 सांसद हैं.
इसके अलावा अन्य सांसदों की लिस्ट में 16 सांसद शामिल हैं, जो न एनडीए अलायंस में शामिल हैं और न ही इंडिया अलायंस में. जिसमें निर्दलीय सांसदों की संख्या 7 हैं. साथ ही वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के पास 4. जबकि, एमआईएएम के पास 1 है और आजाद समाज पार्टी 1, शिरोमणि अकाली दल 1, वीपीपी 1 और जेडपीएम के पास 1 सांसद हैं.
ये भी पढ़ें: ‘मैंने तीन कॉल किए’, ‘हमें कोई जवाब नहीं मिला’, स्पीकर पद पर छिड़ी जंग, पढ़ें राजनाथ, राहुल के दावे