spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaCalcutta High Court Says No One Has The Right To Rape Her...

Calcutta High Court Says No One Has The Right To Rape Her Partner If She Came With Him On Own Consent Court News


Calcutta High Court On Rape: कलकत्ता उच्च न्यायालय की जलपाईगुड़ी पीठ ने हाल ही में एक मामले में रेप को लेकर अहम टिप्पणी की. कोर्ट ने कहा, ‘यदि कोई महिला या लड़की मर्जी से अपना घर छोड़कर किसी के साथ जाती है तो भी उस व्यक्ति को महिला/लड़की के साथ जबरदस्ती संबंध नहीं बनाया जा सकता, क्योंकि यह रेप की श्रेणी में आता है.’

जस्टिस सिद्धार्थ रॉय चौधरी ने एक व्यक्ति की रेप की सजा को बरकरार रखते हुए यह बयान दिया. इस व्यक्ति पर 2007 में एक लड़की के अपहरण और बलात्कार का आरोप था. दोषी व्यक्ति ने अदालत में अपने बचाव में कहा था, पीड़िता लड़की ने अपनी मर्जी से अपने पिता का घर उसके साथ आने के लिए छोड़ा था. उसने उसके साथ कोई भी अपराध नहीं किया. अदालत ने कहा, अगर आपका यह बयान सही भी है तब भी आपके पास पीड़िता का रेप करने का कोई अधिकार नहीं है. 

क्या बोली अदालत? 
अगर हम, शिकायतकर्ता (पीड़िता के पिता) के पहले बयान पर जाएं, और अगर यह मान भी लिया जाए कि पीड़िता का अपहरण नहीं हुआ था और उसने खुद अपना घर छोड़ दिया था तब भी आरोपी को यह अधिकार नहीं मिल जाता है कि वह पीड़ित की निजता का हनन करे या रेप करे या फिर उसके साथ कोई यौन अपराध करे. 

अदालत ने दी पीड़िता के बयान को प्राथमिकता 
कलकत्ता हाईकोर्ट ने मामले को सुनते हुए कहा कि पीड़ित लड़की ने अपने बयान में यह स्वीकार किया है कि वह लड़के के साथ सहमति से आई थी लेकिन उसने यह भी माना है कि लड़के ने उसके साथ जबरदस्ती की थी और यौन अपराध को अंजाम दिया था. अदालत ने कहा, पीड़िता को सुनने के बाद उसके बयानों पर शक करने का और सबूत मांगने को कोई आधार इसलिए भी नहीं रह जाता है क्योंकि यह उसके साथ हुए हादसे का एक बार फिर से अपमान करने जैसा होगा. 

ये भी पढ़ें: G20 Summit 2023 in Delhi: जी20 समिट के दूसरे दिन क्या है एजेंडा? 9 देशों के नेताओं के साथ पीएम मोदी करेंगे द्विपक्षीय वार्ता, जानें आज का शेड्यूल

RELATED ARTICLES

Most Popular