The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeIndiaC.M Ibrahim Slams HD Devegowda Over BJP JDS Alliance Will Move Court

C.M Ibrahim Slams HD Devegowda Over BJP JDS Alliance Will Move Court


C.M Ibrahim ON HD Deve Gowda: जनता दल सेक्युलर (JDS) के निलंबित नेता सी.एम. इब्राहिम ने सोमवार (20 नवंबर) को बड़ा दावा करते हुए पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा पर हमला किया. उन्होंने कहा कि वह अब  कर्नाटक जेडीएस के चीफ हैं और नौ दिसंबर को यह पता चल जाएगा कि एचडी देवेगौड़ा इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष रहेंगे या नहीं. 

इब्राहिम ने कहा कि पार्टी से अपने निलंबन पर रोक लगाने के लिए वह कोर्ट का रुख करेंगे और इस सिलसिले में चुनाव आयोग को भी पत्र लिखेंगे. उन्हें पार्टी विरोधी कथित गतिविधियों को लेकर 17 नवंबर को जेडीएस से निलंबित कर दिया गया था।

देवेगौड़ा ने इससे पहले 19 अक्टूबर को इब्राहिम को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया था. उन्होंने अपने बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी  कुमारस्वामी को उनकी जगह नियुक्त किया था. 

सी.एम. इब्राहिम ने क्या कहा?
इब्राहिम ने कहा, ‘‘मैं अब भी देवेगौड़ा से अपील करता हूं–आप 90 (साल) के हैं, अपने बेटे के लिए बीजेपी के साथ नहीं जाइए. उन सिद्धांतों को नहीं त्यागिये जिसके लिए आप आजीवन खड़े रहें. यहां तक कि जब रामविलास पासवान और शरद यादव ने भी छोड़ दिया, लेकिन आप अपनी विचारधारा के साथ खड़े रहें और जनता दल-सेक्युलर (1999 में जनता दल में टूट के बाद) अस्तित्व में आया.’’

विभिन्न राज्यों के जेडीएश नेताओं की एक बैठक पिछले हफ्ते तिरूवनंतपुरम में हुई थी, जिसमें पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन नौ दिसंबर को बेंगलुरू में आयोजित करने का फैसला किया गया था, ताकि बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने के देवेगौड़ा के फैसले को खारिज किया जा सके. 

पार्टी से देवेगौड़ा के निलंबित किये जाने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में इब्राहिम ने कहा, ‘‘यह क्या पागलपन है? क्या वह खुद पार्टी में हैं? उनके साथ कौन है? राष्ट्रीय परिषद की एक बैठक होगी, पार्टी के 11 प्रदेश प्रमुख बैठक में आएंगे, वे (देवेगौड़ा और अन्य) दहशत में हैं. उनसे राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाने को कहिए. वे रिजॉर्ट या घर या होटल में 8-10 लोगों के साथ बैठक कर रहे हैं. ’’

क्या दावा किया?
जेडीएस के बीजेपी के साथ गठबंधन करने के बाद इब्राहिम ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बगावत का बिगूल फूंक दिया है.  पूर्व केंद्रीय मंत्री इब्राहिम ने दावा किया है कि उनका गुट धर्मनिरपेक्ष होने के कारण असली जेडीएस है.

ये भी पढ़ें- अमित शाह ने तेलंगाना में कांग्रेस को बताया ‘4जी पार्टी’, राहुल गांधी, केसीआर और असदुद्दीन ओवैसी का जिक्र कर क्या बोले?

RELATED ARTICLES

Most Popular