spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaBypolls Election Result Updates Ghosi Bageshwar Puthuppally Dhupguri Dumri Boxanagar Dhanpur Seats...

Bypolls Election Result Updates Ghosi Bageshwar Puthuppally Dhupguri Dumri Boxanagar Dhanpur Seats Results


Bypolls Election Result: छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे शुक्रवार को आ रहे हैं. सातों विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. उपचुनाव बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के खिलाफ विपक्षी गठबंधन INDIA के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा के तौर पर हैं. इन सीटों के नतीजों का प्रभाव कहीं न कहीं 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी पड़ने वाला है. इनमें से कुछ सीटों पर विपक्ष ने एकजुटता दिखाई है और बीजेपी के खिलाफ एक उम्मीदवार उतारा है. सुबह से ही चुनाव आयोग की तरफ से वोटों की गिनती की जा रही है.

उत्तराखंड के बागेश्वर, पश्चिम बंगाल के धुपगुड़ी, झारखंड के डुमरी, त्रिपुरा के बॉक्सनगर और धनपुर, उत्तर प्रदेश के घोसी और केरल के पुथुपल्ली विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. इन उपचुनावों में कुछ विधानसभा सीटों पर विपक्ष ने एकजुट मोर्चा दिखाया है. जिन सातों पर चुनाव हुए हैं, उनमें से तीन पर बीजेपी का कब्जा था और समाजवादी पार्टी, सीपीआई (एम) और कांग्रेस के पास एक-एक सीटें थीं. आइए जानते हैं कि 11 बजे तक वोटों की गिनती में किस सीट पर किस दल का उम्मीदवार आगे चल रहा है. 

यूपी की घोसी सीट पर सपा आगे

उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह चौथे राउंड के वोटों की गिनती के बाद सबसे आगे चल रहे हैं. चौथे राउंड की गिनती के बाद सुधाकर को अब तक 14286 वोट मिले हैं. जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी के दारा सिंह चौहान हैं, जो फिलहाल 4000 से ज्यादा वोटों से उनसे पीछे हैं. इस सीट पर सुधाकर सिंह की सीधे तौर पर दारा सिंह चौहान से टक्कर है. 

बागेश्वर सीट का क्या है हाल?

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. बीजेपी की उम्मीदवार पार्वती दास चौथे राउंड के बाद महज 476 वोटों से आगे चल रही हैं. उन्हें अभी तक 10099 वोट हासिल हुए हैं, जबकि कांग्रेस के बसंत कुमार को 9623 वोट मिले हैं. इस तरह दोनों के बीच वोटों का फासला बेहद ही कम है. 

पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी पर बीजेपी आगे

पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी सीट पर बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी ने यहां से तापसी रॉय को टिकट दिया है. तापसी के पति सीआरपीएफ में थे और 2021 में जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में वह शहीद हो गए. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, धुपगुड़ी सीट के शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे है, जबकि टीएमसी दूसरे नंबर पर चल रही है. तीसरे नंबर पर सीपीआई (एम)-कांग्रेस गठबंधन है. 

डुमरी में कांटे की टक्कर

झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है. चुनाव आयोग के मुताबिक, दो राउंड के वोटों की गिनती के बाद JMM की बेबी देवी 7313 वोटों के साथ सबसे आगे चल रही हैं. दूसरे पर AJSU की यशोदा देवी हैं, जो 5972 वोटों के साथ दूसरे नंबर हैं. दोनों के बीच 1341 वोटों का अंतर है. 

पुथुपल्ली सीट पर कांग्रेस का बोलबाला

केरल की पुथुपल्ली सीट पर कांग्रेस बड़ी आसानी से आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस के एडवोकेट चांडी ओमेन 16864 वोटों के साथ सबसे आगे हैं. छठे राउंड के वोटों की गिनती के बाद सीपीआई (एम) के जैक सी थॉमस 18903 वोटों के साथ दूसरे नंबर हैं. इस सीट पर वोटों का फासला 16000 से ज्यादा का है. 

बॉक्सनगर में बीजेपी आगे

चुनाव आयोग के मुताबिक, त्रिपुरा के बॉक्सनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी के तफ्फजल हुसैन 33039 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर सीपीआई (एम) के मिजान हुसैन हैं, जिन्हें अब तक 3718 वोट मिले हैं. बॉक्सनगर सीट पर अब तक पांच राउंड वोटों की गिनती हो चुकी है. यहां छह राउंड गिनती होनी है, ऐसे में बीजेपी आसानी से जीत हासिल कर सकती है. 

धनपुर में बीजेपी को बढ़त

त्रिपुरा की धनपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के बिंदु देबनाथ 25170 वोटों के साथ आगे हैं. दूसरे नंबर पर सीपीआई (एम) के कौशिक चंदा हैं, जिन्हें 9356 वोट मिले हैं. धनपुर सीट पर अब तक पांच राउंड वोटों की गिनती हो चुकी है. वोटों के फासले को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि बीजेपी के लिए इस सीट को जीतना आसान होगा. 

यह भी पढ़ें: Bypolls Result 2023 Dwell: घोसी, बागेश्वर समेत सभी विधानसभा सीटों के लाइव अपडेट यहां पढ़ें

RELATED ARTICLES

Most Popular