Karnataka Suspended Bus Service To Maharashtra: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मराठा आरक्षण की मांग पर महाराष्ट्र में तेज हुए आंदोलन हिंसक रूप लेता जा रहा है. आरक्षण की मांग पर विरोध प्रदर्शन करने वालों ने कई सार्वजनिक परिवहन की बसों को आग के हवाले कर दिया है. इसके बाद कर्नाटक से महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कर्नाटक सरकार ने महाराष्ट्र के बीच चलने वाली बस सेवा को फिलहाल रोक दी है.
कल्याण कर्नाटक सड़क परिवहन निगम (केकेआरटीसी) ने महाराष्ट्र के ओमेरगा में मराठा आरक्षण को लेकर चल रहे आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा उनकी एक बस को जलाए जाने के बाद यह निर्णय लिया है. परिवहन निगम ने आंदोलन प्रभावित महाराष्ट्र के लिए अपनी सेवाएं फिलहाल के लिए निलंबित कर दी हैं.
महाराष्ट्र में प्रदर्शनकारियों ने कर्नाटक की बस को लगाई आग
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. यह घटना उस समय हुई तब राज्य के स्वामित्व वाली केकेआरटीसी की बस बीदर के भाल्की से पुणे जा रही थी. इसके बाद महाराष्ट्र तक चलने वाली सभी बसों की सेवा फिलहाल लंबित कर दी गई है.
नॉर्थवेस्ट कर्नाटका स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NWKSRTC) के डिविजनल कंट्रोलर गणेश राठौड़ ने बताया कि महाराष्ट्र की सीमा तक बसें चलायी जा रही हैं, लेकिन महाराष्ट्र के अंदर सेवा रोकी गई है. जिसे महाराष्ट्र जाना हो वे राज्य की सीमा पर उतरकर अपनी सुविधा के अनुसार परिवहन लेकर जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘स्थिति सामान्य होने तक हम उस महाराष्ट्र के लिए बस का परिचालन बंद रखेंगे.’’
त्योहारी सीजन में लोगों की सुविधा प्राथमिकता
राठौड़ ने बताया कि त्योहारी सीजन हैं और महाराष्ट्र-कर्नाटक में लोगों की रिश्तेदारी बड़े पैमाने पर है. इसी को ध्यान में रखते हुए दोनों राज्यों ने प्रशासनिक तौर पर तालमेल बनाकर महाराष्ट्र की सीमा तक बस चलाने का निर्णय लिया गया है.
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने सभी यात्रियों को उतार दिया था और उसके बाद बस में आग लगा दी गई. यात्रियों को उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था की गई.’’
आपको बता दें कि मराठा आरक्षण की मांग पर महाराष्ट्र में आंदोलन तेज हो गया है. कांग्रेस-शिवसेना सहित कई मराठा सांसदों ने इस्तीफा देकर आंदोलन का समर्थन किया है.
ये भी पढ़ें :Maratha Reservation: महाराष्ट्र में तेज हुआ मराठा आरक्षण आंदोलन, ‘जेल भरो’ विरोध प्रदर्शन शुरू, पुलिस ने भी लिया एक्शन
Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.