spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaBSF Punjab Tarn Taran District Drug Operation Bust Heroin Recovered

BSF Punjab Tarn Taran District Drug Operation Bust Heroin Recovered


BSF Information: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब के तरनतारन जिले के टीजे सिंह गांव के पास एक संदिग्ध ड्रोन की गतिविधि को रोका है. पंजाब पुलिस के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान तरनतारन जिले के राजोके गांव के धान के खेत से एक क्वाडकॉप्टर ड्रोन बरामद किया गया. बीएसएफ जवानों ने जब ड्रोन की तलाशी ली, तो इसमें से 2.5 किलो हेरोइन बरामद हुआ है. इस ड्रग्स को कब्जे में ले लिया गया है. 

दरअसल, पंजाब का तरनतारन जिला पाकिस्तान से लगी हुई अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब बसा हुआ है. जिस गांव में ड्रग्स से भरे ड्रोन को पकड़ा गया है, वह भी सीमा से ज्यादा दूर नहीं है. पाकिस्तान की ओर से ड्रग तस्कर इन दिनों ड्रोन का इस्तेमाल कर भारत में नशे की खेप पहुंचाने का काम कर रहे हैं. बीएसएफ की सतर्कता की वजह से अक्सर ही इन ड्रोन्स को या तो मार गिराया जाता है, या फिर पकड़ लिया जाता है. इस पूरे इलाके पर बीएसएफ की नजर रहती है. 

सीमा पार से हो रही ड्रग्स सप्लाई

इससे पहले, एक सितंबर को भी बीएसएफ ने तरनतारन जिले में ड्रग्स की खेप को पकड़ा था. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान की ओर से ड्रग्स को भारतीय सीमा में भेजा जा रहा है. इसके बाद बीएसएफ और पुलिस ने एक संयुक्त खोज अभियान की शुरुआत की. जिले के मेंहदीपुर गांव में तीन पैकेट ड्रग्स बरामद हुआ, जिसे खोलने पर उसमें 2.7 किलो हेरोइन मिला. ड्रग्स को पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में भेजा गया था.

वहीं, ऐसा ही कुछ अगस्त में भी देखने को मिला था, जब पुलिस और बीएसएफ के संयुक्त अभियान में लखाना गांव में एक ड्रोन पकड़ा गया. बीएसएफ को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए ड्रग्स को पंजाब भेजा जा रहा है. इसके बाद अमृतसर और फिरोजपुर जिले के बाहरी गांवों में एक सर्च ऑपरेशन चलाया गया. ऑपरेशन के दौरान जवानों को एक क्षतिग्रस्त ड्रोन मिला. लखाना गांव से बरामद किया गया ड्रोन एक क्वाडकॉप्टर था. 

यह भी पढ़ें: जैसलमेर में 35 करोड़ की 9 किलो हेरोइन के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए तस्करी का शक

RELATED ARTICLES

Most Popular