The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeEntertainmentBollywood actress Deepti Bhatnagar is Dharmendra daughter in regulation, know how this...

Bollywood actress Deepti Bhatnagar is Dharmendra daughter in regulation, know how this relationship was formed


bredcrumb

Options

oi-Filmibeat Desk

|
Deepti Bhatnagar Is Dharmendra

दीप्ति
भटनागर
दूरदर्शन
की
सीरियल
‘यात्रा’
में
नजर
आई
और
उनकी
खूबसूरती
पर
हर
कोई
फिदा
हो
गया.
बता
दी
कि
यह
एक
धार्मिक
ट्रैवल
गाइड
शो
बताया
गया
जिसमें
उन्होंने
काफी
अहम
भूमिका
निभाई.
इतना
ही
नहीं
दीप्ति
ने
साउथ
से
लेकर
बॉलीवुड
फिल्मों
में
भी
काम
किया.

अचानक
से
एक्ट्रेस
2004
में
बॉलीवुड
से
जैसे
मानो
गायब
हो
गई
हों.
लेकिन
हाल
ही
में
दीप्ति
भटनागर
को
करण
देओल
की
शादी
और
मेहंदी
फंक्शन
में
देखा
गया.
तू
हर
कोई
हैरान
रह
गया.
तो
चलिए
आज
हम
जानते
हैं
कि
दीप्ति
भटनागर
का
धर्मेंद्र
के
परिवार
से
क्या
कनेक्शन
है.

Deepti Bhatnagar

धर्मेंद्र
की
बहू
लगती
है
दीप्ति

जानकारी
के
लिए
आपको
बता
दें
कि
दीप्ति
भटनागर
का
धर्मेंद्र
के
परिवार
से
बहुत
ही
खास
नाता
है.
बता
दी
कि
वह
धर्मेंद्र
की
बहू
मानी
जाती
हैं.
लेकिन
अब
कुछ
लोग
सोच
रहे
होंगे
कि
वह
धर्मेंद्र
की
बहू
कैसे
हो
सकती
हैं.
दरअसल
दीप्ति
भटनागर
ने
धर्मेंद्र
के
कजन
विरेंद्र
के
बेटे
रणदीप
आर्या
के
साथ
में
शादी
रचाई.
जिस
तरह
से
वह
धर्मेंद्र
की
बहू
कहलाती
हैं.
वीरेंद्र
ने
पंजाबी
फिल्मों
में
काम
किया
और
वहां
के
सुपरस्टार
कहलाए.
यहां
तक
कि
उन्होंने
एक्टिंग
ही
नहीं
की
बल्कि
बतौर
डायरेक्टर,
प्रोड्यूसर
और
राइटर
भी
काम
किया.
लेकिन
1988
में
उनकी
गोली
मारकर
हत्या
कर
दी
गई
और
अब
उनके
दो
बेटे
रणदीप
और
रमनदीप
आर्या
हैं.

Deepti Bhatnagar

मॉडलिंग
की
दुनिया
से
शुरू
किया
करियर

दीप्ति
भटनागर
इसी
नाते
से
सनी
देओल
की
भाभी
लगती
है
और
वह
देओल
परिवार
का
हिस्सा
है.
जिस
वजह
से
उन्होंने
वेडिंग
फंक्शन
को
अटेंड
किया.
दीप्ति
भटनागर
का
जन्म
मेरठ
में
हुआ
था.
उन्होंने
1992
में
अपनी
हैंडीक्राफ्ट
फैक्ट्री
को
प्रमोट
किया
और
मुंबई
आई.
लेकिन
इसके
बाद
में
उन्हें
एक
विज्ञापन
के
लिए
मॉडलिंग
करने
का
मौका
मिला.
जिसके
बाद
एक्ट्रेस
मॉडलिंग
की
दुनिया
में
आगे
बढ़ती
चली
गई
थी.

18
साल
की
उम्र
में
जीता
मिस
इंडिया
का
ताज

जानकर
आपको
हैरानी
होगी
लेकिन
आपको
बता
दें
कि
18
साल
की
उम्र
में
दीप्ति
भटनागर
ने
मिस
इंडिया
का
ताज
अपने
नाम
किया.
जिसके
बाद
में
सिंगापुर
की
Madame
Z
के
साथ
में
उन्होंने
मॉडलिंग
का
कॉन्ट्रैक्ट
साइन
किया.
दीप्ति
भटनागर
ने
बतौर
खिलाड़ी
भी
काम
किया
क्योंकि
वह
राज्य
स्तर
पर
हो
कि
और
बैडमिंटन
खेलती
थी.
उनकी
बहन
कनिका
भी
एथलीट
रह
चुकी
हैं
और
इंडिया
के
लिए
उन्होंने
खेला
है.
लेकिन
बाद
में
दीप्ति
भटनागर
को
यात्रा
सीरियल
में
देखा
गया
जहां
से
उनकी
पॉपुलैरिटी
बढ़ती
चली
गई.
एक्ट्रेस
ने
बाद
में
एक
इंटरनेशनल
ट्रैवल
शो
में
काम
किया
जिसमें
वह
90
देशों
में
घूमी
भी
थी.

1995
में
किया
बॉलीवुड
डेब्यू

जिसके
बाद
में
दीप्ति
भटनागर
ने
1995
में
बॉलीवुड
डेब्यू
किया
और
उसकी
तकरीबन
1
साल
के
बाद
में
उन्होंने
तेलुगू
सिनेमा
में
भी
कदम
रख
लिया.
उन्होंने
कई
सारी
फिल्मों
में
बॉलीवुड
में
काम
किया
था.
दीप्ति
भटनागर
अब
एक
बतौर
प्रोड्यूसर
काम
कर
रही
हैं
और
उनका
एक
प्रोडक्शन
हाउस
भी
है.
जिसको
उनके
पति
रणदीप
के
साथ
उन्होंने
खोला
था.
बता
दें
कि
अब
दीप्ति
भटनागर
की
सारी
फिल्म
और
टीवी
सीरियल्स
को
भी
प्रोड्यूस
कर
चुकी
है.

मॉडलिंग
और
एक्टिंग
से
दूरी
बनाने
की
बताई
वजह

दीप्ति
भटनागर
ने
ईटाइम्स
के
साथ
2013
में
एक
इंटरव्यू
साझा
किया
था.
जहां
पर
उन्होंने
अपनी
मॉडलिंग
और
एक्टिंग
से
दूरी
बनाने
की
वजह
भी
बताई
थी.
एक्ट्रेस
का
कहना
था
कि
“मैं
सारी
उम्र
मॉडलिंग
नहीं
कर
पाती.
ना
ही
मैं
सेट
पर
बैठकर
शार्ट
के
लिए
इंतजार
कर
सकती
हूं.एक
एक्टर
को
मैच्योर
होना
पड़ता
है
और
मैं
भी
हो
चुकी
हूं.
इसीलिए
मैं
इंटरटेनमेंट
की
दुनिया
में
अपना
दिमाग
का
इस्तेमाल
करना
चाहती
हूं
ना
कि
चेहरे
का.”

शाहरुख
खान
ने
एक्ट्रेस
को
दी
थी
1
हफ्ते
तक
ट्रेनिंग

एक
और
इंटरव्यू
के
दौरान
दीप्ति
भटनागर
ने
इस
बात
का
भी
खुलासा
किया
था
कि
जब
उन्होंने
सनी
देओल
के
साथ
में
एक
एडवर्टाइजमेंट
में
काम
किया
तो
धर्मेंद्र
से
मिलने
का
भी
उन्हें
ऑफर
मिल
गया
था.
लेकिन
उस
समय
दीप्ति
नहीं
जानती
थी
कि
धर्मेंद्र
के
परिवार
में
ही
उनकी
शादी
हो
जाएगी.
इतना
ही
नहीं
दीप्ति
भटनागर
को
फिल्म
‘कभी
हां
कभी
ना’
भी
ऑफर
हुई
और
इसके
लिए
उन्हें
शाहरुख
खान
ने
1
हफ्ते
तक
ट्रेन
भी
किया.
लेकिन
इसके
बावजूद
दीप्ति
स्क्रीन
टेस्ट
से
भाग
निकली
थी.

English abstract

Bollywood actress Deepti Bhatnagar is Dharmendra daughter in regulation, know how this relationship was formed.

Story first revealed: Wednesday, June 21, 2023, 18:13 [IST]

RELATED ARTICLES

Most Popular