spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaBJP To Tie Up With HD Deve Gowda JDS For Loksabha Election...

BJP To Tie Up With HD Deve Gowda JDS For Loksabha Election 2024 Says BS Yediyurappa


भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आगामी लोकसभा चुनाव में जनता दल (सेक्यूलर) के साथ गठबंधन की योजना बना रही है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार (8 सितंबर) को बताया कि राज्य की चार सीटों पर सहमति बनी है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह जेडी (एस) को चार लोकसभा सीट देने के लिए सहमत हैं. यह बीजेपी के साथ चुनावी समझौते के तहत हुआ है. 

सूत्रों के मुताबिक, जेडी(एस) मांड्या, हासन, बेंगलुरु (ग्रामीण) और चिकबल्लापुर सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है. 2019 के लोकसभा चुनाव में जेडी (एस) को इनमें से सिर्फ एक सीट पर ही जीत मिली थी, जबकि बाकी तीन सीटों पर बीजेपी तो जीत हासिल हुई. मांड्या, बेंगलुरु (ग्रामीण) और चिकबल्लापुर बीजेपी जीती थी, जबकि जेडी(एस) सिर्फ हासन सीट ही जीत सकी थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular