Ram Mandir Ceremony: बीजेपी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विपक्षी दलों की तरफ की जा रही बयानबाजी को लेकर उन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि विपक्ष को जलन हो रही है. उन्हें कभी लगा ही नहीं था कि राम मंदिर का निर्माण होगा. स्वामी ने कहा कि जिन लोगों को बाहर से फंडिंग मिल रही है, सिर्फ वे ही लोग इसका विरोध कर रहे हैं. यहां तक कि अल्पसंख्यक समुदाय भी राम मंदिर को लेकर खुश है.
दरअसल, अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर विपक्षी दलों को भी निमंत्रण दिया है. हालांकि, कांग्रेस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया है. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि बीजेपी ने इस धार्मिक कार्यक्रम को राजनीतिक कार्यक्रम में बदल दिया है. सीपीआईएम जैसी अन्य विपक्षी पार्टियों की तरफ से भी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इस तरह की बातें कही जा रही हैं.
कुछ कट्टरपंथी मचा रहे शोर
बीजेपी नेता स्वामी ने कहा, ‘उन्हें जलन हो रही है. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा (राम मंदिर निर्माण) होगा. राम मंदिर बन रहा है, पूरे देश में उत्साह है. वे (विपक्ष) मुश्किल स्थिति में हैं. मुझे कोई परवाह नहीं है क्योंकि भारत का 82 प्रतिशत हिंदू है.’ स्वामी ने कहा, ‘देश के अल्पसंख्यकों- ईसाई, पारसी, यहूदी- ने बिल्कुल भी विरोध नहीं किया है. देश के अल्पसंख्यक भी राम मंदिर के समर्थन में हैं.’
They’re all jealous. They by no means thought this (Ram Temple building) will occur. It (Ram Temple) is being constructed, there may be euphoria all around the nation. They’re in a troublesome spot. I do not care as a result of 82 per cent of India is Hindu and the remaining minorities – Christians… pic.twitter.com/bbGER6qQ6I
— Subramanian Swamy (@Swamy39) January 12, 2024
पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा, ‘मुसलमानों के बीच भी बड़ी संख्या में लोग कहते हैं कि हमने भारत में रहना चुना, इसलिए यह कुछ ऐसा है जिसे हमें समायोजित करना होगा. मैं कहूंगा कि केवल कुछ कट्टरपंथी हैं, जिन्हें बाहर से फंडिंग मिल रही है. वे ही सारा शोर मचा रहे हैं.’
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां चल रही हैं. सड़कों को सजाया गया है और उन पर खूबसूरत स्ट्रीट लैंप लगाए गए हैं. शहर में सुरक्षा व्यवस्था को भी कड़ा कर दिया गया है. 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के दिन बड़ी संख्या में वीवीआईपी यहां पहुंचने वाले हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में कहा था कि अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 22 जनवरी को 110 के करीब चार्टर्ड प्लेन पहुंचने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: राम मंदिर उद्घाटन: किस पंचांग से निकाली तारीख? शंकराचार्य नाराज, एक आदमी के लिए रामलला से खिलवाड़…बोले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.