The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeIndiaBJP Releases Video Of Mahadev App Accused Who Claims Proof Against Bhupesh...

BJP Releases Video Of Mahadev App Accused Who Claims Proof Against Bhupesh Baghel Know Congress Reaction


BJP Vs Congress: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने रविवार (5 नवंबर) को एक वीडियो जारी कर दावा किया कि यह महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले के आरोपियों में से एक शुभम सोनी का है, जिसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है. इस वीडियो में सोनी ने दावा किया है कि उसने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये दिए हैं.

बीजेपी के केंद्रीय मीडिया संयोजक सिद्धार्थनाथ सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कथित वीडियो बयान को संवाददाताओं के सामने रखा और कहा कि बघेल को पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है. छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने कहा कि वीडियो बीजेपी की साजिश है.

CM भूपेश बघेल पर हमलावर बीजेपी 

सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, ”दुबई में बैठा आरोपी स्वयं वीडियो भेजकर महादेव ऐप की सारी कथा सुनाते हुए बता रहा है कि ऐप के तार कहां-कहां और किस-किस तक जुड़े हैं. उसने स्पष्ट तौर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, मुख्यमंत्री के बेटे बिट्टू, एक पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल और स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस सिंडिकेट में शामिल बताया है.”

उन्होंने कहा, ”अब हमारा स्पष्ट कहना है कि भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री के पद पर तीस दिन तो क्या एक मिनट भी बैठने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.”

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के विधायक सिंह ने कहा, ‘‘शुभम सोनी वह व्यक्ति है जिसको ईडी ने समन भी किया था वह आया नहीं था मगर उसने एक अपना वीडियो भेजा है, यह बिना काट छांट का वीडियो है. इसलिए मीडिया के सामने इसे पेश कर रहे है.’’

वीडियो में शख्स ने क्या कहा?

संवाददाता सम्मेलन में दिखाए गए एक वीडियो में एक शख्स ने आईडी कार्ड दिखाकर खुद को महादेव बुक बेटिंग ऐप का मालिक शुभम सोनी बताया. वीडियो में दिखाए गए व्यक्ति ने दावा किया कि वह अब तक 508 करोड़ रुपये ‘‘बघेल साहब’’ और अन्य लोगों को दे चुका है.

उस व्यक्ति ने वीडियो में कहा, ‘‘पैसे देने के बाद भी मेरा काम नहीं हो रहा है.. इतना ज्यादा मैं इतना परेशान हो गया हूं इस सिस्टम से कि अब क्या करूं समझ नहीं आता है… मेरे ऊपर ईडी की कार्रवाई शुरू हो गई है.. भारत की सरकार से मेरा आखिरी अनुरोध है कि वह मेरी मदद कर दे, मैं इस राजनीतिक सिस्टम में फंस चुका हूं. मैं इससे बाहर निकलना चाहता हूं.’’ उस व्यक्ति ने दावा किया कि उसके पास लेन-देन का सबूत है और उसे वह पेश कर सकता है.

ईडी के मुताबिक, एजेंसी ने पिछले दिनों महादेव ऐप मामले में छत्तीसगढ़ में छापे की कार्रवाई कर कथित एजेंट 38 वर्षीय असीम दास को गिरफ्तार किया था और उसके पास से 5.39 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे.

कांग्रेस ने पलटवार में ये कहा

कांग्रेस के राज्य संचार विंग के अध्यक्ष सुशी आनंद शुक्ला ने वीडियो को बीजेपी की साजिश करार दिया. शुक्ला ने कहा, ‘‘बीजेपी राज्य में कांग्रेस से मुकाबला करने में विफल रही है और इसलिए उसने ऐसी साजिशों का सहारा लिया है. कोई भी वीडियो जारी कर खुद को महादेव ऐप का मालिक बता सकता है, जबकि इस मामले में सौरभ चंद्राकर को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है, छत्तीसगढ़ की जनता चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाएगी.’’

यह भी पढ़ें- ‘…भूपेश बघेल अब दुबई के रिमोट से संचालित होंगे’, स्मृति ईरानी का छत्तीसगढ़ के सीएम पर वार

RELATED ARTICLES

Most Popular