The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeIndiaBJP Quit India Movement Campaign Against Opposition INDIA Coalition After Monsoon Session...

BJP Quit India Movement Campaign Against Opposition INDIA Coalition After Monsoon Session Ends


BJP Parliamentry Assembly 2023: संसद का मानसून सत्र खत्म होते ही विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A पर बीजेपी करारा पलटवार करने वाली है. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने मंगलवार (8 अगस्त) को बीजेपी सांसदों की संसदीय दल की बैठक में इस बात का ऐलान कर दिया. उन्होंने बैठक में कहा, संसद का सत्र खत्म होते ही देश में एक अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में तुष्टिकरण, परिवारवाद और भ्रष्टाचार को भारत छोड़ने का नारा दिया जाएगा. 

पीएम मोदी मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने साथी नेताओं के साथ कई मुद्दों पर बातचीत की. इसी बैठक के दौरान पीएम मोदी ने ऐलान किया कि आने वाले महीनों में बीजेपी क्विट इंडिया मूवमेंट अभियान चलाएगी. इस अभियान के अंतर्गत भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण को भारत छोड़ने को कहा जाएगा. 

‘सामाजिक न्याय की बाते करने वाले लोगों ने ही देश का नुकसान किया’
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग सामाजिक न्याय की बात करते हैं उन लोगों के ही इस गठबंधन ने भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टिकरण के कारण सामाजिक न्याय देने में बाधा पहुंचाई और देश का बड़ा नुकसान किया. 

वहीं विपक्षी एकता को लेकर पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कल राज्यसभा में ही विपक्षी एकता का सेमीफाइनल दिख गया. उनका इशारा दिल्ली सेवा विधेयक की तरफ था, जहां पर संयुक्त विपक्ष भी बीजेपी के प्रस्ताव को रोक नहीं पाया. 

एक-दूसरे पर शक करता है विपक्ष, आपस में ही अविश्वास
सूत्रों ने जानकारी दी कि संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने साथी नेताओं से कहा कि विपक्ष के नेता खुद एक दूसरे से नफरत करते हैं. उनके बीच आपस में ही अविश्वास है. विपक्षी दलों के बीच आपसी टेस्ट के चक्कर में नो कॉन्फिडेंस मोशन लाए हैं. ये इंडिया नहीं घमंडी गठबंधन है. पीएम मोदी ने कहा कि सभी सांसद चाहते हैं कि वह अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए अंतिम गेंद पर छक्का मारें.

No Confidence Movement: क्‍या होता है अविश्वास प्रस्‍ताव, कब-कब आया, कितनी बार हुआ पास-फेल, जानें INDIA और NDA के दांव-पेंच  

RELATED ARTICLES

Most Popular