The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeIndiaBjp Mp Rajyavardhan Singh Rathore Accused Sonia Gandhi Rahul Gandhi Meet Chinese...

Bjp Mp Rajyavardhan Singh Rathore Accused Sonia Gandhi Rahul Gandhi Meet Chinese Communist Party In 2008 | ‘सिर्फ 2 मिनट रुकी सोनिया-राहुल गांधी की कार’, कांग्रेस के पलटवार पर BJP सांसद ने दोहराया


BJP Vs Congress: लोकसभा में बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की टिप्पणी के बाद से राजनीतिक घमासान जारी है. दरअसल, उन्होंने दावा किया था कि 2008 में सोनिया गांधी और राहुल गांधी चीन में कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं से मिलने गए थे. साथ ही उन्होंने दोनों नेताओं पर ‘देशद्रोह का मुकदमा’ चलाए जाने की भी मांग की थी. 

अब कांग्रेस नेता अजय माकन ने राठौड़ की इस टिप्पणी पर कड़ा पलटवार किया है. माकन ने 2008 के ओलंपिक खेल के दौरान भारतीय खिलाड़ियों से सोनिया गांधी की मुलाकात के एक न्यूज आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर किया. 

अजय माकन ने राज्यवर्धन से किए सवाल 

अजय माकन ने राज्यवर्धन से सवाल करते हुए एक ट्वीट किया और कहा, “क्या यह आर्टिकल सच नहीं है. अगर यह सच है तो दिल्ली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष के रूप में मैं अपने सदन के नेताओं से बीजेपी सांसद के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही शुरू करने की मांग करता हूं.”

राज्यवर्धन ने दिया कांग्रेस को जवाब 

वहीं, इसके जवाब में राज्यवर्धन ने कहा कि वह अपनी ‘देशद्रोह’ वाली टिप्पणी पर कायम रहेंगे. राठौड़ ने पूछा कि अजय माकन बीच में क्यों आ रहे हैं जबकि मामला सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर है. उन्होंने फिर से दावा किया, “सोनिया गांधी और राहुल गांधी 2008 में बीजिंग आए थे. मैं उस समय वहां था. उनकी कार 2 मिनट के लिए सड़क पर रुकी और वे वहां से चले गए.”

कांग्रेस से किए कई सवाल 

राज्यवर्धन ने आगे कहा, “मैंने संसद में ‘देशद्रोह’ क्यों कहा? क्योंकि वे अंदर थे, चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ एक गुप्त समझौते पर हस्ताक्षर किया. वे वहां सरकार के प्रतिनिधि के रूप में नहीं गए थे. देश जानना चाहता है कि गुप्त समझौता क्या था. ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई राजनीतिक दल प्रतिद्वंद्वी देश की पार्टी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करे. उस समय कांग्रेस सरकार में थी. उस समझौते से आपको क्या मिला? क्या आपने देश को कमजोर किया?”

ये भी पढ़ें: WB Panchayat Elections Violence: बंगाल में पंचायत चुनाव हिंसा पर बरसे पीएम मोदी- ‘खूनी खेल खेला है’, TMC ने भाषण को बताया झूठ

RELATED ARTICLES

Most Popular