बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के संसद में दिए विवादित बयान वाले मामले में सोशल मीडिया पर ट्रोल होने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट हर्षवर्धन ने कहा, ”मैंने ट्विटर पर अपना नाम ट्रेंड होते हुए देखा है, जहां लोगों ने मुझे इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घसीटा है, जहां दो सांसद सदन में एक-दूसरे के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे.”
उन्होंने आगे लिखा, ”हमारे वरिष्ठ और सम्मानित नेता राजनाथ सिंह जी पहले ही दोनों पक्षों की ओर से ऐसी अनुचित भाषा के इस्तेमाल की निंदा कर चुके हैं. मैं अपने मुस्लिम मित्रों से पूछता हूं जो आज सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ लिख रहे हैं, क्या वे वास्तव में मानते हैं कि मैं कभी भी ऐसी अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल में भागीदार बन सकता था जो किसी एक समुदाय की संवेदनाओं को ठेस पहुंचाती?”
I’ve seen my identify trending on Twitter the place folks have dragged me into this unlucky incident the place two MPs had been utilizing unparliamentary language in opposition to one another on the ground of the Home.
Our senior and revered chief Shri @rajnathsingh ji has already condemned the…
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) September 22, 2023