Subramanian Swamy on Ram Setu: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी का राम मंदिर को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला जारी है. इस बार स्वामी ने पीएम मोदी के उस बयान पर निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर भावुक हैं और पहली बार इसे जता रहे हैं.
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी अगर गंभीर हैं तो वह रामसेतु को नेशनल हेरिटेज मॉन्यूमेंट घोषित करें. यह केस 10 साल से लटका है. सुब्रमण्यम स्वामी ने इससे पहले राम मंदिर को लेकर मोदी को मिल रहे एकतरफा क्रेडिट पर भी प्रतिक्रिया दी थी.
If he’s honest he ought to clear the proposal of mine to declare Ram Setu as National heritage Monument. It’s pending for the final 10 years on his PM desk. https://t.co/eu6RBcYQWL
— Subramanian Swamy (@Swamy39) January 15, 2024
क्या है रामसेतु
सुब्रमण्यम स्वामी रामसेतु को नेशनल हेरिटेज मॉन्यूमेंट घोषित करने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं. उन्होंने इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर कर रखी है. रामसेतु तमिलनाडु के दक्षिण-पूर्वी तट से पांबन द्वीप और श्रीलंका के उत्तर-पश्चिमी तट से दूर मन्नार द्वीप के बीच चूने के पत्थरों की एक श्रृंखला है. इसे आदम का पुल भी कहा जाता है. सुब्रमण्यम स्वामी इस मुकदमे का पहला दौर जीत चुके हैं.
क्या होगा इसका फायदा
जब किसी जगह को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाता है, तो उसके बाद उसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार के जिम्मे आ जाती है. यही नहीं, उस स्मारक के आसपास कई तरह के प्रतिबंध भी केंद्र सरकार की तरफ से लगाए जाते हैं.
लगाया था राम मंदिर के फैसले में देरी कराने का आरोप
बता दें कि इससे पहले 11 जनवरी को सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि “मोदी ने इस केस में देरी की कोशिश की थी. यह मामला तब सुप्रीम कोर्ट में निपटने ही वाला था. सरकार ने तब एक याचिका दाखिल की थी, जिसमें अयोध्या की सारी भूमि लौटाने के लिए कहा था. सर्वोच्च अदालत ने तब इसे नजरअंदाज किया था और फैसला दिया था, जिसके लिए उसे शुक्रिया कहना चाहिए. इसके लिए तब के सीजेआई गोगोई और चार अन्य जजों का भी धन्यवाद.”
ये भी पढ़ें
Climate Replace: कोहरे ने ढंक लिया आसमान, ठंड की चपेट में उत्तर भारत, 30 उड़ानें लेट, ट्रेनों की भी थमी रफ्तार

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.