BJP Accused Rahul Gandhi and Akhilesh Yadav: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने मंगलवार, 13 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर राजनीतिक निशाना साधा है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि “दो लड़कों” के राजनीतिक प्रभाव में हाल ही में हुए इजाफे ने उत्तर प्रदेश में अपराधियों की स्थिति मजबूत कर दी है.
उन्होंने कहा, “जो चुनाव के वक्त कहते थे यूपी के ‘दो लड़के’, उन लड़कों के साथ जो लोग हैं वो गलती नहीं अपराध कर रहे हैं. और जब से ये दो लड़कों की ताकत बढ़ी है, तब से अपरायों की हिम्मत और हिमाकत भी उसी अनुपात में बढ़ती हुई नजर आ रही है.”
ये भी पढ़ें:
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में हाई कोर्ट ने दिए CBI जांच के आदेश