No Confidence Motion In Parliament: लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है. इस दौरान बीजू जनता दल (BJD) के सांसद पिनाकी मिश्रा ने सदन में बात रखी और कहा कि वह मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा, ‘भले ही हम एक राजनीतिक दल के रूप में BJP के खिलाफ हैं, लेकिन मैं केंद्र सरकार के खिलाफ पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन नहीं कर सकता.’
केंद्र सरकार के कामों के लिए आभारी हूं
बीजेडी नेता ने कहा कि मैं केंद्र सरकार के ओडिशा में किए गए कई कामों के लिए उसका आभारी हूं. इसीलिए, मैं किसी भी हाल में कांग्रेस पार्टी की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को सपोर्ट नहीं कर सकता हूं.
जीती हुई बाजी हारने में माहिर है कांग्रेस
पिनाकी मिश्रा ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि कांग्रेस पार्टी जीती हुई बाजी हारने में माहिर है. वह अपना चेहरा बिगाड़ने के लिए अपनी नाक काटने में भी माहिर है. कांग्रेस जानती है कि जब भी प्रधानमंत्री सदन में बोलने के लिए खड़े हुए हैं, उन्होंने कांग्रेस पार्टी को मुश्किल में डाल दिया है.
कांग्रेस को नहीं होगा कोई फायदा
बीजेडी सांसद ने कहा कि उन्हें कोई संदेह नहीं है कि सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस समय यह प्रस्ताव लाने से कांग्रेस को कोई फायदा नहीं होगा.’
जनता करेगी फैसला
उन्होंने मणिपुर को लेकर पीएम मोदी के न बोलने पर कहा कि यह इस देश की जनता तय करेगी कि प्रधानमंत्री ने न बोलने का जो फैसला किया है वह सही था या गलत. आपको इस मामले को लोगों तक ले जाना होगा.
यह भी पढ़ें- No Confidence Motion: क्या होता है अविश्वास प्रस्ताव, कब-कब आया, कितनी बार हुआ पास-फेल, जानें INDIA और NDA के दांव-पेंच