spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaBihar Politics Shiv Sena UBT Group Sanjay Raut Reaction on Bihar CM...

Bihar Politics Shiv Sena UBT Group Sanjay Raut Reaction on Bihar CM Nitish Kumar and BJP NDA | Bihar Politics: ‘200 पार भी नहीं जाएगी BJP’, 3 CMs का जिक्र कर बोले संजय राउत


Sanjay Raut Reacton on Nitish Kumar: (*3*)बिहार में नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के बाद बीजेपी पर विपक्षी दलों का हमला फिलहाल जारी है. शिवसेना (उद्धर ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत ने फिर बीजेपी और एनडीए गठबंधन पर हमला किया है. उन्होंने कहा है, “नीतीश कुमार को तोड़ो, शिवसेना को तोड़ो…हेमंत सोरेन पर छापेमारी करो, केजरीवाल पर छापेमारी करो. ये नौटंकी क्यों चल रही है? 400 सीटें क्या, आप 200 सीटें भी पार नहीं कर पाएंगे. आप हारने जा रहे हो…आपको भगवान राम भी नहीं बचा रहे हैं.”

संजय राउत ने इससे पहले सोमवार (29 जनवरी) को नीतीश कुमार और बीजेपी पर प्रहार किया था. उन्होंने कहा था, “अगर कोई सोचता है कि नीतीश कुमार के जाने से इंडिया गठबंधन में दरार पैदा हो जाएगी तो यह सही नहीं है. वास्तव में ऐसे लोगों के जाने से संगठन और दृढ़ होगा और ‘इंडिया’ गठबंधन भी मजबूत होगा.” उनके मुताबिक, “नीतीश कुमार का मतलब बिहार नहीं है. नीतीश कुमार बीजेपी का असली चेहरा नहीं जानते हैं और BJP उन्हें खत्म करने जा रही है. यह बिहार की पहचान खत्म करने की बीजेपी की चाल है.”

नीतीश कुमार को सर्कस में जाने की दी थी सलाह(*3*)

शिवसेना के फायरब्रांड नेता ने बिहार सीएम पर कटाक्ष करते हुए सोमवार को कहा था, “उन्हें (नीतीश) सर्कस में जाना चाहिए. सर्कस में अच्छे दिन आएंगे. उन्हें पलटू राम सर्कस बनाना चाहिए और बीजेपी को उसका रिंगमास्टर बनना चाहिए.” नीतीश कुमार को ‘मानसिक और राजनीतिक रूप से’ परेशान व्यक्ति करार देते हुए उन्होंने आगे दावा किया- बिहार के मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य ठीक नहीं है और उनके करीबी एक व्यक्ति ने कहा कि वह आंशिक रूप से याददाश्त खोने की समस्या से पीड़ित हैं.

ये भी पढ़ें(*3*)

INS Sumitra: अरब सागर में भारतीय नौसेना का दिखा शौर्य, 24 घंटे में लुटेरों से 2 जहाजों को छुड़ाया, 19 पाकिस्तानियों का रेस्क्यू(*3*)

RELATED ARTICLES

Most Popular