Bihar Politics: बिहार में चल रहे राजनीतिक तनाव के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो कह रहे हैं कि मुझे मर जाना कबूल है लेकिन एनडीए में शामिल होना कबूल नहीं है.
जब से नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने की खबर आई है तब से कई राजनेताओं ने उनको पलटू राम बताकर सवाल खड़े किए हैं और ऐसे में अब उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
समाजवादी पार्टी ने बोला हमला
समाजवादी पार्टी के नेता राजीव राय ने ये वीडियो शेयर कर लिखा, “हम सब चाहते हैं कि आपको लंबी उम्र मिले क्योंकि आप देश के महान नेता हैं. आप इंडिया गठबंधन के जनक हैं और अगर आप दोबारा पलटी मारेंगे तो जनता क्या सोचेगी?” 2023 में नीतीश कुमार ने कहा था, “मैं बीजेपी में शामिल होने के बजाय मरना पसंद करूंगा. ये सभी बातें फर्जी हैं. बीजेपी ने बिना किसी कारण के तेजस्वी और उनके पिता के खिलाफ केस दर्ज किया था ताकि वह मुझे अपनी तरफ शामिल कर सकें.”
माननीय @NitishKumar जी हम सब चाहते हैं कि आपकी लम्बी उम्र हो,आप देश के बड़े नेता है,
आप से हम सबको उम्मीद है कि भाजपा के खिलाफ आपने प्रतिज्ञा किया था उसको हम सब मिलकर पूरा करेंगे,
INDIA गठबंधन के जनक है आप , अगर फिर पलटी मारेंगे तो जनता क्या सोचेगी ?😞@Jduonline pic.twitter.com/j76gz4qraZ
— Rajeev Rai (@RajeevRai) January 27, 2024
नीतीश कुमार की ऐसी रही पहचान
साल 1994 में उन्होंने जनता दल छोड़ जॉर्ज फर्नांडीस के साथ समता पार्टी बनाई थी. इसके बाद साल 1996 में नीतीश ने बीजेपी का हाथ थाम लिया और अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री बने. फिर साल 2003 में नीतीश कुमार ने समता पार्टी का जनता दल के साथ गठबंधन करने का फैसला किया.
पीएम मोदी का किया विरोध
फिर साल 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम के उम्मीदवार बने तब उन्होंने उनके विरोध में एनडीए से अपना 17 साल पुराना गठबंधन तोड़ दिया. 2015 के चुनाव में उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस के साथ गठबंधन किया. जो उन्होंने साल 2017 में तोड़ा और एनडीए में शामिल हो गए. पीटीआई के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार रविवार (28 जनवरी) को अपना इस्तीफा देने को तैयार हैं.
ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार कल देंगे इस्तीफा? RJD ने बताया- आदरणीय तो ममता बोलीं- छुटकारा मिला, बिहार के सियासी संग्राम की 10 बड़ी अपडेट

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.