Prashant Kishor On Nitish Kumar: जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बिहार के महागठबंधन से नाता तोड़कर और सीएम पद से इस्तीफा देने के महज 7 घंटों के भीतर रविवार (28 जनवरी) को एनडीए के साथ मिलकर नई सरकार बना ली.
बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने 9वीं बार शपथ ली. इस पर कई नेताओं ने उन पर तंज कसे लेकिन नीतीश कुमार ने कहा है कि अब वह कहीं नहीं जाएंगे. नीतीश कुमार को लेकर राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) की प्रतिक्रिया भी आई.
विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार फिर यू-टर्न लेंगे- प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि बीजेपी के साथ जेडीयू का जो गठबंधन हुआ है वो ज्यादा दिन तक नहीं टिकेगा. प्रशांत किशोर ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि आज लिखकर ले लीजिए, जो बोला है, वो होकर रहेगा. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले फिर नीतीश कुमार यू-टर्न लेंगे.
बिहार में सियासी बदलाव पर मीडिया की ओर से पूछे गए सवालों पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ”मुक्ति मिल गई, जहां थे वहीं फिर आ गए, अब इधर-उधर जाने का सवाल नहीं.”
सीएम नीतीश कुमार के बयान पर प्रशांत किशोर ने राजनीतिक भविष्यवाणी करते हुए कहा कि बीजेपी और जेडीयू के बीच हुआ गठबंधन आगामी लोकसभा चुनाव के बाद टिकने वाला नहीं है.
प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ”मैंने पहले भी बताया था कि नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव महागठबंधन के साथ मिलकर नहीं लड़ेंगे. यही हुआ और अब कह रहा हूं कि आगे विधानसभा के 6 महीने पहले वो दोबारा पलटेंगे.”
‘नीतीश कुमार कभी नहीं रहे इंडिया अलायंस के सूत्रधार’
प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार कभी भी ‘इंडिया अलायंस’ के सूत्रधार नहीं रहे. उनको पीएम का चेहरा तक बताया गया. इंडिया अलांयस को जिस तरह से बनाया गया और उसके लिए प्रयास किए गए, उससे ऐसा नहीं लगता कि दलों को कोई बड़ा फायदा होने वाला है. पीके ने ‘इंडिया अलायंस’ को लेकर कई सवाल खड़े किए. उन्होंने गठबंधन की कमियों का जिक्र किया.
प्रशांत किशोर ने कहा कि इंडिया गठबंधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोई ताकत नहीं थी. पटना में एक बैठक होने से सीएम नीतीश उसके ‘सूत्रधार’ नहीं बन जाते. जहां तक इंडिया गठबंधन के सबसे बड़े दल का सवाल है तो वो कांग्रेस हैं. उसके बाद तृणमूल कांग्रेस और डीएमके हैं. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की छवि देश में सिर्फ ‘पलटूराम’ राजनेता के रूप में बन गई है.
यह भी पढ़ें: Bihar Political Disaster: नीतीश कुमार के पाला बदलने पर भड़के संजय राउत, बोले- JDU चीफ देश के सबसे बड़े पलटूराम