spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaBihar Nitish Kumar New Record He will be taking oath as cm...

Bihar Nitish Kumar New Record He will be taking oath as cm for 9th time know about other chief ministers of India


Nitish Kumar Record: जनता दल (यूनाइटेड) के मुखिया नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. ऐसा करके वह सीएम बनने के मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेंगे. खास बात है कि उन्हें इस मामले में लंबे समय तक सीएम रहने वाले भी टक्कर नहीं दे पाए हैं. दरअसल, रविवार (28 जनवरी, 2024) को नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. नीतीश अगस्त 2022 तक सीएम के नाते 8 बार शपथ ले चुके थे, जबकि रविवार शाम शपथ ग्रहण के बाद उनके नाम 9वीं बार सीएम बनने का रिकॉर्ड बन जाएगा. 

नीतीश कुमार पहली बार साल 2000 में 7 दिन के लिए बिहार के मुख्यमंत्री बने थे. वह इससे पहले ही देश में सबसे अधिक बार शपथ लेने वाले मुख्यमंत्री रहे हैं. आइए, जानते हैं कि नीतीश कुमार के बाद देश में किस राजनेता ने कितनी बार सीएम के रूप में शपथ ली है:

Himachal Pradesh के इस दिग्गज के नाम 6 बार CM बनने का रिकॉर्ड

नीतीश कुमार के बाद हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) 6 बार मुख्यमंत्री बने. साल 1983 में पहली बार सीएम बनने वाले वीरभद्र सिंह ने 1985 में दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली. फिर वह साल 1993, 1998, 2003 और 2012 में भी सीएम बने. उनके अलावा तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं दिवंगत जे जयललिता (Jayalalitha) भी 6 बार सीएम रही हैं. वैसे, पहली बार 1991 में सीएम बनने वाली जयललिता को दूसरी बार सीएम बनने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था. दूसरी बार वो 2001 में सीएम बनीं. फिर 2002, 2011, 2015 और 2016 में भी वह तमिलनाडु की सीएम रहीं.

सर्वाधिक समय तक CM रहे पवन कुमार चामलिंग

अगर बात करें देश में सबसे ज्यादा लंबे समय तक सीएम रहने के रिकॉर्ड की तो यह सिक्किम के पवन कुमार चामलिंग (Pawan Kumar Chamling) के नाम हैं. चामलिंग लगातार 5 बार सीएम रहे. 1994 में वो पहली बार सीएम बने, उसके बाद 1999, 2004, 2009 और 2014 तक लगातार चुनाव जीतकर कुल 28 साल सीएम रहे.

ज्योति बसु भी लंबे वक्त रहे CM

चामलिंग से पहले सबसे लंबे समय तक सीएम रहने का रिकॉर्ड पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु (Jyoti Basu) के नाम था. 1977 से लेकर 2000 तक बसु लगातार पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे. हालांकि, उन्होंने भी सीएम पद की शपथ पांच बार ही ली थी.

इन नेताओं ने भी ली पांच बार शपथ

पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ज्योति बसु के अलावा अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री गेगोंग अपांग भी 5 बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं. अपांग पहली बार 1980 में सीएम बने थे. आगे अपांग 1985, 1990 और 1995 में सीएम बने. अंतिम यानी पांचवी बार 2004 में अपांग ने CM पद की शपथ ली थी.

ओडिशा (Odisha) के मौजूदा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) भी पांच बार मुख्यमंत्री (CM) बन चुके हैं. नीतीश की ही तरह पहली बार नवीन पटनायक ने साल 2000 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उसके बाद से ओडिशा में लगातार वही सीएम बने हुए हैं. वह भी पिछले 23 सालों से सीएम हैं.

ये भी पढें :बिहार में सियासी उठापठकः नीतीश के CM पद छोड़ने से पहले PM मोदी ने लगाया था फोन, JDU नेता को दी थी बधाई

RELATED ARTICLES

Most Popular