Bharat Ratna: भारत रत्न को देश के सर्वोच्च सम्मान के तौर पर जाना जाता है. इस साल पांच लोगों को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. इसमें वो राजनेता और वैज्ञानिक शामिल हैं, जिन्होंने भारत के लोकतंत्र का पर्चा बुलंद करने और देश की आर्थिक तरक्की सुनिश्चित करने का काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (9 फरवरी) को इस साल सम्मानित किए जाने वाले पांच लोगों में से तीन लोगों के नाम का ऐलान किया है.
पीएम मोदी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पी वी नरसिम्हा राव और मशहूर वैज्ञानिक व देश में हरित क्रांति के जनक डॉ. एम एस स्वामीनाथन को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न (मरणोपरांत) से सम्मानित किया जाएगा. पीएम मोदी के 10 साल का कार्यकाल इस साल समाप्त हो रहा है. उनके एक दशक के कार्यकाल में 10 महान शख्सियतों को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है. आइए एक लिस्ट के जरिए उनके नाम जानते हैं.
इस साल किन पांच लोगों को सम्मानित किया जा रहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का ऐलान किया. कुछ दिन पहले ही देश के पूर्व गृह मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का ऐलान किया गया. वहीं, शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह, पी वी नरसिम्हा राव और डॉ स्वामीनाथन को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई.
मोदी सरकार ने अब तक किसे-किसे सम्मानित किया?
- पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव (2024)(*10*)
- पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (2024)(*10*)
- डॉ एम एस स्वामीनाथन (2024)(*10*)
- लालकृष्ण आडवाणी (2024)(*10*)
- कर्पूरी ठाकुर (2024)(*10*)
- नानाजी देशमुख (2019)(*10*)
- भूपेंद्र कुमार हजारिका (2019)(*10*)
- प्रणब मुखर्जी (2019)(*10*)
- पंडित मदन मोहन मालवीय (2015)(*10*)
- अटल बिहारी वाजपेयी (2015)(*10*)
किस सरकार में कब, किसे और कितने भारत रत्न दिए गए?
- पीएम मोदी की सरकार में 10 लोगों को भारत रत्न से सम्मानित किया गया. 2024 में 5 लोग सम्मानित हो रहे हैं, जबकि 2019 में तीन लोगों को भारत रत्न दिया गया. इसके अलावा 2015 में दो लोगों को भारत रत्न से सम्मानित किया गया. (*10*)
- देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के 16 साल के कार्यकाल में 13 लोगों को भारत रत्न से सम्मानित किया गया. साल 1955 में खुद जवाहरलाल नेहरू को भारत रत्न दिया गया. बता दें कि भारत रत्न की शुरुआत 1954 में हुई थी. (*10*)
- पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 1966 से 1977 तक के कार्यकाल में चार लोगों को भारत रत्न दिया गया. इसमें लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, वराहगिरी वेंकट गिरी और के. कामराज शामिल थे. (*10*)
- इंदिरा गांधी के 1980 से लेकर 1984 तक के दूसरे कार्यकाल में दो लोगों को देश का सर्वोच्च सम्मान दिया गया. मदर टेरेसा को 1980 में और 1983 में आचार्य बिनोवा भावे को 1983 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया. (*10*)
- पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 1984 से लेकर 1989 तक के पांच साल के कार्यकाल में दो लोग भारत रत्न से सम्मानित हुए. इसमें 1987 में खान अब्दुल गफ्फार खान और 1988 में एम जी आर शामिल थे. (*10*)
- पूर्व पीएम वीपी सिंह के कार्यकाल में भीमराव अंबेडर और नेल्सन मंडेला को भारत रत्न से सम्मानित किया गया. वीपी सिंह का कार्यकाल एक साल का भी नहीं था. (*10*)
- पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव का कार्यकाल 1991 से लेकर 1996 तक रहा. इस कार्यकाल में छह लोगों को भारत रत्न दिया गया. इसमें सरदार वल्लभ भाई पटेल, राजीव गांधी, सत्यजीत रे समेत छह लोग शामिल थे. (*10*)
- पूर्व प्रधानमंत्री इंदर कुमार गुजराल के 1997 से 1998 तक के 332 दिनों के कार्यकाल में तीन लोगों को देश का सर्वोच्च सम्मान दिया गया. ये सम्मान पाने वाले डॉ एपीजे अब्दुल कलाम भी थे, जिन्हें 1997 में भारत रत्न से नवाजा गया. (*10*)
- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 1998 से लेकर 2004 तक के कार्यकाल में आठ लोगों को भारत रत्न मिला. इनमें से ज्यादातर लोग साहित्य और कला-संगीत से जुड़े हुए थे. (*10*)
- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 2004 से लेकर 2014 के 10 सालों के कार्यकाल में सिर्फ एक व्यक्ति को भारत रत्न दिया गया. पंडित भीमसेन जोशी को 2008 में भारत रत्न से नवाजा गया. (*10*)
यह भी पढ़ें: Bharat Ratna 2024: नरसिम्हा राव, चरण सिंह और स्वामीनाथन को भारत रत्न देने पर क्या बोले पीएम मोदी?

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.