spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaBharat Jodo Nyay Yatra Rahul Gandhi To Stay In Farm In Uttar...

Bharat Jodo Nyay Yatra Rahul Gandhi To Stay In Farm In Uttar Pradseh Bhadohi


Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याया यात्रा अब उत्तर प्रदेश में आ गई है. यात्रा ने बिहार बार्डर से सटे चंदौली से यूपी में एंट्री ली है. चंदौली से शुरू हुई ये यात्रा दूसरे दिन भदोही पहुंचेगी. हालांकि, यहां ऐसा पेंच फंसा है कि राहुल गांधी पूरी रात खेत में बितानी पड़ेगी. 

दरअसल, कांग्रेस ने प्रशासन से यात्रा के दौरान ज्ञानपुर के विभूति नारायण इंटर कालेज में रात गुजारने की अनुमति मांगी थी. हालांकि, प्रशासन ने अनुमति देने से मना कर दिया. इसके चलते राहुल गांधी को भदोही के मुंशी लाटपुर गांव में खेत में रात बितानी होगी. इसके लिए खेत में टेंट भी लगाया जा रहा है.  

पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते नहीं मिली इजाजत
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने कहा कि विभूति नारायण इंटर कॉलेज में 17 और 18 फरवरी को पुलिस भर्ती परीक्षा होनी है. इसके मद्देनजर भारत जोड़ो न्याय यात्रा को कॉलेज के प्रांगण में यात्रा को ठहरने की अनुमति नहीं दी गई है. 

भदोही की जनता में उत्साह
वहीं, इस संबंध में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेंद्र दुबे ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा को लेकर भदोही की जनता में काफी उत्साह है. उन्होंने कहा है कि वह 1 हफ्ते से यात्रा की तैयारियों में लगे हैं और उन्होंने एक हफ्ते पहले विभूति नारायण इंटर कॉलेज में यात्रा के ठहरने की अनुमति मांगी, लेकिन इसके बावजूद यहां परीक्षा आयोजित की जा रही है, जबकि परीक्षा का सेंटर बनाने के लिए यहां अन्य विकल्प भी थे.

यात्रा के दौरान खुले मैदान में ठहरे राहुल गांधी
दुबे ने कहा कि राहुल गांधी पूरी यात्रा के दौरान कहीं भी होटल या कमरों में रहे. वह खुले मैदान में जनता के बीच में रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी भदोही और मिर्जापुर जनसभा करेंगे और फिर वहां से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे.

मणिपुर से शुरू हुई थी यात्रा
बता दें कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत (14 जनवरी) को मणिपुर से हुई थी और 67 दिन में यह 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस दौरान यह 15 राज्यों के 110 जिलों से होते हुए 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी. ये यात्रा ऐसे समय पर हो रही है जब अप्रैल मई में लोकसभा चुनाव होने की संभावना है. 

यह भी पढ़ें- Rajya Sabha Election: अखिलेश यादव के पीडीए के सामने बीजेपी का PDA भारी! क्या पल्लवी पटेल ने बिगाड़ दिया खेल?

RELATED ARTICLES

Most Popular