Independence Day 2023 Beating Retreat: हर साल की तरह इस बार भी देशभर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन भी किया गया है. इसे देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग वाघा बॉर्डर पहुंचे हैं. इस दौरान लोगों में उत्साह का माहौल है.
बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. सेरेमनी में स्कूलों के बच्चे भी प्रोग्राम करेंगे. इस कार्यक्रम में भारत से बीएसएफ के जवान और पाकिस्तान की ओर से पाक रेंजर्स शामिल होते हैं.
1959 में हुई थी बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की शुरुआत
बता दें कि बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की शुरुआत 1959 में हुई थी. समारोह के दौरान राष्ट्रगान बजता है, देशभक्ति के नारे लगाए जाते हैं. इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं.
सीमा पर आते हैं दोनों देशों के लोग
समारोह में दोनों देशों के हजारों लोग पहुंचते हैं और देशभक्ति के नारे लगाते हैं. रिट्रीट सेरेमनी लगभग 2 घंटे की होती है. इसके बाद दोनों देशों की सीमा पर बने गेट फिर बंद कर दिए जाते हैं.
#WATCH stay by way of ANI Multimedia | Independence Day 2023: PM Modi speech on 77th Independence Day of India | Pink fort |https://t.co/nM9vgJ2J9w
— ANI (@ANI) August 15, 2023
यह भी पढ़ें- Independence Day 2023: खरगे बोले- अगले साल पीएम मोदी घर से फहराएंगे तिरंगा, हरदीप पुरी ने दिया जवाब- अपनी आंखों का इलाज कराएं