Jagadguru Rambhadracharya: बांग्लादेश के मुद्दे पर जगदगुरु रामभद्राचार्य ने बुधवार (7 अगस्त) को बयान जारी किया. अपने बयान में जगदगुरु रामभद्राचार्य ने बांग्लादेश में जारी संकट के बीच हिंदुओं की स्थिति का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश में नृशंसता से हिंदुओं का उत्पीड़न हो रहा है. ये किसी भी तरह सहन नही किया जा सकता.’
जगदगुरु रामभद्राचार्य ने बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर चिंता भी जताई और भारत सरकार से अपील भी की. वो बोले, ‘बांग्लादेश में हिंदुओं के घर जलाए जा रहे हैं. हमारी भोली भाली बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ किया जा रहा है. बलात्कार किया जा रहे हैं और मंदिरों में आग लगाई जा रही है. मैं इससे बहुत दुखी हूं.’
‘हिंदुओं की चिंता करे भारत सरकार’
उन्होंने कहा, ‘मैं भारत सरकार से कहूंगा कि हिंदुओं की चिंता करें. विशेषकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहूंगा कि बांग्लादेश के इस कुकृत्य पर हस्तक्षेप किया जाए. बांग्लादेश को नहीं भूलना चाहिए कि भारत की सहायता से ही बांग्लादेश बन पाया था. मैं सभी हिंदुओं से अपील कर रहा हूं कि सारे मतभेद भुला करके हिंदुत्व की रक्षा करने के लिए आगे आएं.’
योग गुरू बाबा रामदेव ने कही ये बात
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर योग गुरू बाबा रामदेव ने भी मीडिया से बात की. बांग्लादेश में हिंदुओं और हिंदू मंदिरों को निशाना बनाए जाने पर उन्होंने कहा, ‘हिंदू भाइयों पर बांग्लादेश में कोई क्रूरता और अत्याचार नहीं किया जाना चाहिए. हिंदुओं के साथ वहां कोई नाइंसाफी न हो इसके लिए भारत को एकजुट रहने की जरुरत है.’
प्रयागराज के संत महात्मा भी नाराज
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की घटनाओं पर संगम नगरी प्रयागराज के संत महात्मा भी बेहद नाराज हैं. संतों ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तत्काल प्रभाव से हस्तक्षेप करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाए जाने की भी अपील की है.
ये भी पढ़ें: शेख हसीना को शरण देने में अमेरिका-ब्रिटेन कर रहे आनाकानी! अब इन मुस्लिम देशों में जाने की अटकलें