Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस की अगुवाई में अंतरिम सरकार का शपथ ग्रहण हो चुका है. पड़ोसी देश में चल रही राजनीतिक संकट के बीच भारत ने बांग्लादेश से लगी सभी सीमाओं पर सुरक्षा अलर्ट जारी कर रखा है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मेघालय बॉर्डर पर भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 11 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है.
इससे पहले बीएसएफ ने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) की मदद से शुक्रवार (9 अगस्त 2024) को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में बांग्लादेश से लगती सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था.
भारत-बांग्लादेश सीमा पर जुटे थे लोग
बीएसएफ के एक प्रवक्ता के अनुसार, बीएसएफ को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में भारत-बांग्लादेश सीमा पर लगभग 1,000 बांग्लादेशी नागरिकों के सीमा पर आने की बात पता चली, जो भारत में शरण लेने के इरादे से सीमा पर आ रहे थे. उन्होंने बताया कि इन लोगों का पता चलने पर, बीएसएफ ने तुरंत इन बांग्लादेशी नागरिकों को वापस लेने के लिए बीजीबी से संपर्क किया. इसके बाद दोनों एजेंसियों की तरफ से यह सुनिश्चित किया गया कि सीमा पर शांतिपूर्ण तरीके से स्थिति नियंत्रित की जाए.
बीएसएफ अधिकारी के अधिकारी के अनुसार भारत के जवान सीमाओं की सुरक्षा के लिए अटूट प्रतिबद्धता के साथ डटे हैं. इसके अलावा बीएसएफ मानवतापूर्ण तरीके से स्थिति को हल करने की कोशिश कर रहा है और अंतरराष्ट्रीय नियमों का सख्त पालन करने को लेकर सजग है.
बांग्लादेश की स्थिति को लेकर असम पुलिस अलर्ट
बांग्लादेश में अशांति के मद्देनजर असम पुलिस भी भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट पर है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से राज्य में प्रवेश न कर सके. असम के डीजीपी ने कहा कि केंद्र ने निर्देश जारी किया है कि किसी भी व्यक्ति को बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
बांग्लादेश में राजनीतिक उठापटक के बाद जिस अंतरिम सरकार ने शपथ ली है, उसमें अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया है. उनके पास रक्षा, शिक्षा, रेलवे, कृषि, वाणिज्य आदि सहित कई प्रमुख मंत्रालय है. (इनपुट एजेंसी से भी)
ये भी पढ़ें : SEBI चेयरपर्सन पर हिंडनबर्ग का खुलासा मोदी सरकार के लिए बनेगा मुसीबत? BJP के सुब्रमण्यम स्वामी ने कह दी ये बात