spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaBaba Ramdev Reply On His Viral Video Says His Comment Was On...

Baba Ramdev Reply On His Viral Video Says His Comment Was On Asaduddin Owaisi Not OBC


Baba Ramdev Information: योग गुरु बाबा रामदेव ने अपने एक वायरल बयान को लेकर कहा कि उन्होंने ओबीसी को लेकर नहीं, बल्कि असदुद्दीन औवैसी पर टिप्पणी की थी. सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने ओबीसी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद एक्स (पहले ट्विटर) पर पतंजलि के बहिष्कार का ट्रेंड चलने लगा. अब पीटीआई से बात करते हुए बाबा रामदेव ने सफाई दी.

ओबीसी पर नहीं दिया बयान- बाबा रामदेव

उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, “औवैसी की, उनके पूर्वजों की हमेशा से देश विरोधी सोच रही है. उसको हमें गंभीरता से नहीं लेना है. ओबीसी को लेकर हमने कभी उल्टा नहीं बोला. ओबीसी पर कभी कोई बयान नहीं दिया.”

रामदेव बाबा का जो वीडियो वायरल हुआ उसमें बाबा रामदेव कह रहे थे कि वह ब्राह्मण हैं. एक टीवी चैनल के वायरल क्लिप में उन्होंने कहा था, “मैं अग्निहोत्री ब्राह्मण हूं. लोग कहते हैं कि बाबाजी ओबीसी हैं… मैं वेदी ब्राह्मण, द्विवेदी ब्राह्मण, त्रिवेदी ब्राह्मण, चतुर्वेदी ब्राह्मण हूं, मैंने चार वेद पढ़े हैं.”

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स ने बाबा रामदेव के खिलाफ कई कमेंट किए. कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर विनय कुमार दोकानिया ने उस वीडियो को पोस्ट कर बाबा रामदेव पर निशाना साधा है. एबीपी न्यूज वायरल वीडियो की पुष्ट नहीं करता है.

उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “रामदेव पहले ओबीसी का अपमान करते हैं और फिर चालाकी से ओवैसी पर अपने बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं. इस वर्डप्ले में उनकी ओबीसी विरोधी टिप्पणी छुपी नहीं.”

ये भी पढ़ें: Ram Mandir: ‘प्राण प्रतिष्ठा समारोह में चारों शंकराचार्य के न जाने की बात झूठी, कुछ शंकराचार्य जाएंगे अयोध्या’, बोले बाबा रामदेव



RELATED ARTICLES

Most Popular