August 11 Big Events: संसद के मॉनसून सत्र का शुक्रवार (11 अगस्त) को आखिरी दिन है. संसद में हंगामा होने के आसार हैं. सुबह 10 बजे विपक्षी गठबंधन की बैठक होगी. इसके अलावा अधीर रंजन चौधरी को निलंबित करने के खिलाफ विपक्षी सांसद प्रदर्शन कर सकते हैं.
वहीं दिल्ली उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सुबह 8 बजे सांसदों की हर घर तिरंगा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे, प्रगति मैदान से कर्तव्य पथ तक जाएगी रैली. इसके अलावा बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा.
महिला पहलवानों का यौन शोषण के मामले में बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज शुक्रवार (11 अगस्त) सुनवाई होगी. वहीं पीएम मोदी की डिग्री से जुड़े मानहानि मामले में गुजरात हाईकोर्ट आज शुक्रवार (11 अगस्त) दिल्ली के सीएम केजरीवाल और आप सांसद संजय सिंह की याचिका पर सुनवाई करेगा. साथ ही आपराधिक मानहानि की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग होगी. आइए जानते हैं आज क्या-क्या होने वाला है.
दिल्ली- संसद के मॉनसून सत्र का शुक्रवार (11 अगस्त) को आखिरी दिन है. आज का दिन भी पूरे सत्र की तरह ही हंगामेदार रह सकता है. यह हंगामा इस वजह से और भी बढ़ सकता है क्योंकि लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष का कहना है कि न तो गृहमंत्री और न ही प्रधानमंत्री से संतोषजनक जवाब मिला. इसी वजह से विपक्ष ने गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री के संबोधन से भी वॉकआउट कर दिया था.
दिल्ली- केंद्र सरकार ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया है. तमाम सांसद और मंत्री सुबह 8 बजे प्रगति मैदान से लेकर कर्तव्य पथ पर मोटरसाइकिल पर तिरंगा यात्रा निकलेंगे. ये किसी पार्टी विशेष का कार्यक्रम नहीं है. इसमें तमाम सांसदों को बुलाया गया है.
दिल्ली- सांसदों की ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली को उपराष्ट्रपति धनखड़ झंडी दिखाएंगे. आजादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम) के तत्वावधान में 13 से 15 अगस्त तक पूरे देश में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जाएगा, जिसमें लोगों को घरों के परिसरों पर झंडा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. अभियान की व्यापक पहुंच और उच्च ‘जनभागीदारी’ सुनिश्चित करने के लिए आज सुबह 8 बजे प्रगति मैदान में सांसदों और मंत्रियों के साथ एक ‘तिरंगा’ बाइक रैली आयोजित की जा रही है. हरी झंडी दिखाए जाने के बाद बाइक रैली इंडिया गेट गोल चक्कर पर पहुंचेगी और फिर इंडिया गेट परिसर के चारों ओर एक घेरे में घूमेगी. ये कर्तव्य पथ को पार करते हुए मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खत्म होगी.
दिल्ली- सूत्रों के मुताबिक NDA प्रवक्ताओं की बैठक आज शुक्रवार (11 अगस्त) सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक संसद भवन एनेक्सी में होगी. बैठक का शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल करेंगे और समापन संबोधन बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. बैठक में अनुराग ठाकुर, चिराग़ पासवान, अनुप्रिया पटेल समेत NDA के प्रवक्ता शामिल होंगे.
सुप्रीम कोर्ट में इन मामलों पर सुनवाई होनी है
देश भर के जजों की सुरक्षा से जुड़े मसले पर सुप्रीम कोर्ट आदेश देगा. 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड के धनबाद में जिला जज की मॉर्निंग वॉक के दौरान ऑटो रिक्शा की टक्कर हुई संदिग्ध मौत पर संज्ञान लेते हुए यह सुनवाई शुरू की थी. कोर्ट ने कहा था कि देश भर में न्यायिक अधिकारियों पर कोर्ट के भीतर और बाहर हमले की कई घटनाएं हुई हैं. हम उनकी सुरक्षा के व्यापक विषय पर सुनवाई करेंगे.
बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज शुक्रवार (11 अगस्त) सुनवाई करेगा. दिवंगत आईएएस जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया की याचिका को सुनते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार से मामले से जुड़े रिकॉर्ड पेश करने को कहा था. उमा कृष्णैया ने रिहाई का आदेश रद्द करने की मांग करते हुए कहा है कि आनंद मोहन को निचली अदालत से मौत की सजा मिली थी. इसे हाई कोर्ट ने उम्रकैद में बदला. हालांकि अब जेल नियमों में बदलाव कर उसे रिहा कर दिया गया है.
अतीक-अशरफ हत्याकांड और पिछले कुछ सालों में यूपी में हुए एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज शुक्रवार (11 अगस्त) सुनवाई करेगा. यूपी सरकार ने अतीक हत्याकांड की जांच पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है. हालांकि, कोर्ट ने साफ किया है कि वह किसी एक केस की बजाय व्यवस्था की खामियों पर सुनवाई करना चाहता है.
विदेश से डिपोर्ट कर भारत लाए गैंगस्टर सचिन विश्नोई को आज शुक्रवार (11 अगस्त) कोर्ट में पेश किया जायेगा. सचिन विश्नोई देश के नए डॉन लॉरेंस बिश्नोई का रिश्तेदार और सिद्धू मूसेवाला हत्या की साजिश की स्क्रिप्ट लिखने का आरोपी है. सचिन विदेश में बैठ कर गैंग में युवाओं की भर्ती कर उनसे उगाही करवाता था. सचिन विश्नोई को भारत लाने पर देश के गृहमंत्री ने पार्लियामेंट में भी बताया कि गैंगस्टर पर कैसे लगाम लगाई जा रही है.
सुप्रीम कोर्ट कलकत्ता हाई कोर्ट की पोर्ट ब्लेयर बेंच के एक आदेश के खिलाफ अंडमान-निकोबार प्रशासन की याचिका पर सुनवाई करेगा. हाई कोर्ट ने अंडमान निकोबार के चीफ सेक्रेट्री को निलंबित करने का आदेश दिया था और वहां के एलजी पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था. मजदूरों के वेतन से जुड़े एक आदेश पर अमल न करने के लिए हाई कोर्ट ने यह सख्त आदेश दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल इस आदेश पर रोक लगा रखी है.
सुप्रीम कोर्ट हैदराबाद विश्वविद्यालय में पढ़ाने वाले मणिपुर के प्रोफेसर खाम सुआन हौसिंग की याचिका पर भी सुनवाई करेगा. टीवी पर दिए उनके इंटरव्यू को भड़काऊ मानते हुए मणिपुर की निचली अदालत ने एफआईआर का आदेश दिया था. हाउसिंग इसे रद्द करवाना चाहते हैं.
मुंबई- जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के अंदर अपने वरिष्ठ अधिकारी और तीन यात्रियों की हत्या के आरोपी आरपीएफ कांस्टेबल चेतन सिंह की पुलिस हिरासत आज खत्म हो रही है. उसे आज शुक्रवार (11 अगस्त) बोरीवली कोर्ट में पेश किया जाएगा. आरोपी चेतन ने 31 जुलाई को चलती ट्रेन में अपने वरिष्ठ अधिकारी और तीन यात्रियों की कथित रूप से हत्या कर दी थी.
बचाव पक्ष के वकील अमित मिश्रा ने कोर्ट में जीआरपी के इस मूव का कड़ा विरोध किया है. बचाव पक्ष का कहना है कि 11 दिन तक आरोपी उनकी कस्टडी में था आखिर उन्होंने किया क्या? जांच के नाम पर जो एक्सपर्ट की राय पर अब नार्को कराना चाहते हैं. चेतन की हालत पहले से ठीक नहीं है और उसकी स्वास्थ्य में खराबी आ जाएगी तो जिम्मेदार कौन होगा ?
दिल्ली- महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय करने के मामले में राउज़ एवेन्यु कोर्ट में आज शुक्रवार (11 अगस्त) सुनवाई होगी. सुनवाई दोपहर 2:30 बजे होगी. मामले की सुनवाई कर रहे जज ACMM हरजीत सिंह जसपाल की अनुपलब्धता के चलते गुरुवार को सुनवाई आज के लिए टल गई. मामला लिंक जज ACMM विधि गुप्ता आंनद के सामने लगा था. लिंक जज ACMM विधि आंनद गुप्ता ने बृजभूषण शरण सिंह को गुरुवार को पेशी से छूट दी. बृजभूषण शरण सिंह की तरफ से गुरुवार को मामले में पेशी से छूट की अर्ज़ी दखिल की गई थी. बृजभूषण शरण सिंह ने संसद सत्र का हवाला देकर गुरुवार को पेशी से छूट की मांग की थी.
दिल्ली- गुजरात हाईकोर्ट आज शुक्रवार (11 अगस्त) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आप सांसद संजय सिंह की उस याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें सत्र अदालत में पुनरीक्षण याचिका के निपटारे तक उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की है. इससे पहले एक मेट्रोपोलिटन अदालत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डिग्री के संबंध में केजरीवाल और सिंह के ‘व्यंग्यात्मक’ और ‘अपमानजनक’ बयान पर गुजरात विश्वविद्यालय की ओर से दायर मानहानि मामले में दोनों नेताओं को 11 अगस्त को तलब किया था.
केजरीवाल और सिंह ने मानहानि मामले में मेट्रोपोलिटन अदालत के समन को चुनौती देते हुए सत्र अदालत में पुनरीक्षण आवेदन दायर किया था. उन्होंने अपने मुख्य आवेदन के लंबित रहने के दौरान सत्र अदालत से अंतरिम राहत मांगी थी, जिसे अदालत ने पिछले शनिवार को खारिज कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मेट्रोपोलिटन अदालत ने यह देखने के बाद दोनों नेताओं को तलब किया कि प्रथम दृष्टया उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 500 (मानहानि) के तहत मामला बनता प्रतीत होता है.
यह भी पढ़ें- No Confidence Movement: अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी पर दिया बयान तो अमित शाह ने जताई कड़ी आपत्ति, ‘या तो आप कंट्रोल कीजिए या फिर…’
(*11*)

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.