spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaAuction Of PM Modi’s Momento Includes Banaras Ghat Painting It Nearly 2000...

Auction Of PM Modi’s Momento Includes Banaras Ghat Painting It Nearly 2000 Bids Placed


Modi mementos fifth Auction: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश विदेश के सफर के दौरान मिलने वाले तमाम उपहारों की नीलामी एक बार फिर चल रही है. 2 अक्टूबर से शुरू हुई यह नीलामी 31 अक्टूबर तक चलेगी. यह पांचवां संस्करण है जब पीएम मोदी को मिले उपहारों की नीलामी हो रही है. इसके लिए pmmementos.gov.in नाम की वेबसाइट बनाई गई है. इसमें कमोबेश 912 तोहफे शामिल हैं, जिनकी नीलामी के लिए कम से कम 2000 बोलियां लगायी गईं हैं. आप भी इस वेबसाइट पर जाकर बोली लगा सकते हैं.

सबसे अधिक बोली भगवान लक्ष्मीनारायण बिट्ठल और देवी रुकमणी की एक बनारस घाट की पेंटिंग के लिए लगायी गई है जो प्रसिद्ध कलाकार परेश मैती द्वारा चित्रित है. इसके लिए 74.5 लाख रुपये की उच्चतम बोली प्राप्त हुई है. नई दिल्ली के नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में पीएम मोदी को मिले तोहफों की ये इन नीलामी बेहद खास है.

इन उपहारों को सबसे अधिक पसंद कर रहे हैं लोग

इस नीलामी में लोग सबसे अधिक पीएम मोदी को मिले अमृतसर के स्वर्ण मंदिर का मॉडल, कामधेनु और मिडिल ईस्ट के प्रसिद्ध ऐतिहासिक शहर जेरुसलम की स्मारिका को पसंद कर रहे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने सोमवार को गैलरी में पहुंचकर कहा कि बड़ी संख्या में लोग बोली लगा रहे हैं.

नीलामी में शामिल हैं ऐतिहासिक महत्व के उपहार
पीएम मोदी को मिले उपहारों में जिन्हें नीलामी के लिए रखा गया है उनमें भगवान लक्ष्मी नारायण विट्ठल और देवी रुक्मिणी की पेंटिंग, अरनमुला कन्नडी, भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और भगवान हनुमान की पीतल की मूर्ति, मोढेरा के सूर्य मंदिर, चित्तौड़गढ़ के विजय स्तंभ की प्रतिकृतियां, चंबा रुमाल विशेष तौर पर पसंद किए जा रहे हैं जिनका सांस्कृतिक महत्व है.

कहां जाती है नीलामी की राशि
लेखी ने बताया कि इस नीलामी से मिलने वाली धनराशि नमामि गंगे परियोजना को समर्पित है. उन्होंने बताया कि नीलामी से मिलने वाली राशि को महत्वाकांक्षी गंगा सफाई अभियान खर्च किया जाता है. उन्होंने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब ऐसा हो रहा है, बल्कि जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थी तभी से वह अपने उपहारों की नीलामी करवाते रहे हैं. उन्होंने दशहरा के मौके पर नीलामी में अधिक रिस्पांस की उम्मीद जतायी है.

2019 में शुरू हुई थी नीलामी

संस्कृति मंत्रालय के मुताबिक नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री रहते हुए पहली बार 2019 में नीलामी शुरू हुई थी. तब बोली लगाने के लिए 1,809 तोहफे रखे गए थे. उसके बाद दूसरी बार 2020 में 2772 तोहफे, तीसरी बार 2021 में 1348 तोहफे और 2022 में चौथे दौर की नीलामी में 1200 से ज्‍यादा उपहारों को नीलामी के लिए रखा गया था.

ये भी पढ़ें : PM Modi Present: पीएम नरेंद्र मोदी ने जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज को दिया स्पेशल गिफ्ट, मेघालय और नागालैंड से है ताल्लुक

RELATED ARTICLES

Most Popular