Assembly Elections 2023 Dates: निर्वाचन आयोग (Election Fee) ने सोमवार (9 अक्टूबर, 2023) को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की तारीखों को ऐलान कर दिया है. 7 से 30 नवंबर के बीच वोटिंग होगी और 3 दिसंबर को एक ही दिन पांचों राज्यों के नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में वोटिंग होगी. पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को आगामी लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. विधानसभा चुनाव के करीब छह महीने बाद 2024 के आम चुनाव होंगे इसलिए माना जा रहा है कि ये नतीजे लोकसभा चुनाव के नतीजों को प्रभावित कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश, कांग्रेस और राजस्थान वो राज्य हैं, जहां पर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं. अगर 2019 के लोकसभा के आंकड़ें देखें तो तीनों ही राज्यों में बीजेपी का दबदाबा है. पांच में से सिर्फ एक राज्य में बीजेपी की सरकार है. इन राज्यों में राज्य स्तर की सियासत में भले ही बीजेपी को लोगों का साथ न मिला हो, लेकिन लोकसभा चुनाव में भरपूर सपोर्ट मिला. इन राज्यों के नतीजों को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि 83 सीटें यहीं से आती हैं. हालांकि, इन पांच राज्यों में जितने वोटर्स हैं, उसके लगभग आधे अकेले महाराष्ट्र में हैं और लोकसभा सीटों की कुल संख्या, उत्तर प्रदेश की सीटों के बराबर है.
चुनावी राज्यों में 83, सिर्फ यूपी में 80 लोकसभा सीटें
देशभर की 545 लोकसभा सीटों में से 83 सीटें इन चुनावी राज्यों से आती हैं, जबकि सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही 80 सीटें हैं. इन 83 में से 65 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. इनमें से सबसे ज्यादा सीटें राजस्थान और मध्य प्रदेश में हैं, जिन पर बीजेपी सांसद हैं. राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 24 पर बीजेपी और एक पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का कब्जा है. मध्य प्रदेश में 29 सीटें हैं और 28 पर बीजेपी है, जबकि 1 सीट कांग्रेस के पास है. छत्तीसगढ़ की कुल 11 लोकसभा सीटों में से 9 बीजेपी के पास हैं और 2 कांग्रेस के पास हैं. इसके अलावा, तेलंगाना में 17 सीटें हैं, जिनमें से 9 भारत राष्ट्र समिति की हैं, 4 बीजेपी और 3 कांग्रेस के पास हैं. मिजोरम में सिर्फ एक लोकसभा सीट है, जो 2019 के लोकसभा चुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट ने जीती थी और सी लालरोसांग यहां से सांसद हैं.
5 राज्यों में जितने वोटर्स, उसके आधे सिर्फ महाराष्ट्र में
चुनावी राज्यों में वोटर्स की जितनी संख्या है, उसके आधे वोटर्स सिर्फ महाराष्ट्र में हैं. पांच राज्यों में कुल 16 करोड़ 17 लाख 86 हजार 448 वोटर्स हैं, जबकि सिर्फ महाराष्ट्र में ही करीब 9 करोड़ मतदाता हैं. वोटरों की सबसे ज्यादा संख्या मध्य प्रदेश में है, यहां पर 5,61,36,229 मतदाता हैं. इसके बाद राजस्थान में 5,26,80,545 और तेंलगाना में 3,17,32, 727 वोटर्स हैं. इसके अलावा, छत्तीसगढ़ में 2,03,80,079 और मिजोरम में 8,56,868 मतदाता हैं.
यह भी पढ़ें:-
एमपी-राजस्थान समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें पिछली बार कौन जीता, कौन हारा