Assembly Elections 2023 Date Introduced: चुनाव आयोग सोमवार (9 अक्टूबर) को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान करने वाला है. इस साल चुनाव नवंबर-दिसंबर करवाए जा सकते हैं. जिन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, उसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम शामिल हैं. चुनाव आयोग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दोपहर 12 बजे चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला है. इस तरह अब इन पांचों ही राज्यों में चुनावी शंखनाद बजना शुरू हो जाएगा.
देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले इन पांचों राज्यों के जो भी चुनावी नतीजे होंगे, वो तय करेंगे कि अगली सरकार किस दल की बन सकती है. यही वजह है कि कांग्रेस, बीजेपी के अलावा सभी क्षेत्रीय दलों ने अपने चुनावी कैंपन को मजबूत करना शुरू कर दिया है. अभी से ही घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की जा रही है और आने वाले चुनावी एजेंडे पर बात हो रही है. इस बार का विधानसभा चुनाव भी काफी दिलचस्प होने वाला है.
दरअसल, विपक्षी दलों ने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया है, जिसकी अगुवाई कांग्रेस कर रही है. इसमें लगभग सभी विपक्षी दल मौजूद हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन की असली परीक्षा होने वाली है, क्योंकि इसमें शामिल दल भी विधानसभा चुनाव में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे. एक तरह से ये विधानसभा चुनाव इंडिया गठबंधन की परीक्षा भी लेने वाले हैं. अगर वह इस परीक्षा में पास होता है, तो आगे के लिए उसका सफर आसान हो जाएगा.
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी बताया जा रहा है. यही वजह है कि इन पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण राज्य राजस्थान और मध्य प्रदेश होने वाले हैं, जहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है. कहीं न कहीं ये 2024 की दिशा तय करेंगे.