spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaAssembly Election Opinion Polls 2023 Live Updates MP Chhattisgarh Rajasthan ABP Cvoter...

Assembly Election Opinion Polls 2023 Live Updates MP Chhattisgarh Rajasthan ABP Cvoter Survey Seats Vote Share BJP INC


Assembly Election Opinion Polls 2023 Live: विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर ने ओपिनियन पोल किया है. इस ओपिनियन पोल में जनता से आगामी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर कई सवाल पूछे गए, जिनमें लोगों से उनकी राय जानी गई. 

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम में चुनाव की तारीखों का एलान के बाद abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ये ओपिनियन पोल किया है. इसमें करीब 90 हजार लोगों से बात की गई है. सर्वे 1 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.

केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार (9 अक्टूबर 2023) को किया गया. अगले महीने यानी नवंबर की अलग-अलग तारीखों पर राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे, जिसके नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.  

दरअसल, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को राजनीतिक जानकार ‘सत्ता का सेमीफाइनल’ बता रहे हैं. अगले महीने नवंबर में होने वाले पांच राज्यों (राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम) के विधानसभा चुनावों को लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक बड़े जनादेश के मौके के तौर पर देखा जा रहा है. सियासी पंडितों का मानना है कि इन विधानसभा चुनावों के नतीजों का इसर लोकसभा चुनाव 2024 पर भी पड़ेगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular