Assembly Election 2023 Live Replace: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने रविवार को आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. पार्टी ने सूरतगढ़ से महेंद्र भादू, रायसिंहनगर से जसप्रीत कौर, हवामहल विधानसभा से तारुषा पाराशर, लालसोट से द्वारिका प्रसाद और सवाई माधोपुर से ब्रह्म सिंह गुर्जर को टिकट दिया है.
इससे पहले शुक्रवार को बीएसपी ने 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, जिसमें पार्टी ने नाथद्वारा से विधानसभा अध्यक्ष और दिग्गज कांग्रेस नेता सीपी जोशी के खिलाफ बाबू लाल साल्वी को मैदान में उतारा है.
आप ने भी जारी की थी दूसरी लिस्ट
बता दें कि इससे पहले रविवार (29 अक्टूबर) को आम आदमी पार्टी ने भी 21 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम थे. AAP की दूसरी लिस्ट में बीकानेर पश्चिम से मनीष शर्मा को टिकट दिया गया है. बेहरोर से हरदान सिंह गुर्जर को उम्मीदवार बनाया गया है. संचौर से रामलाल विश्नोई, खानपुर से दीपेश सोनी को जगह मिली है.
रालोपा ने भी उतारे हैं 10 कैंडिडेट्स
राजस्थान में पिछले तीन दिनों तीन छोटे दलों ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. शनिवार (28 अक्टूबर) को हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) ने भी 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. प्रत्याशियों की सूची में खुद हनुमान बेनीवाल का भी नाम था. अभी बेनिवाल सांसद हैं. हालांकि इस लिस्ट में पार्टी के संस्थापक हनुमान बेनीवाल के भाई का नाम शामिल नहीं है.
दोनों ही दल देते हैं कई सीटों पर टक्कर
आपको बता दें कि राजस्थान की सियासत में कई साल से बसपा और रालोपा की मौजूदगी है. दोनों ही दल यहां किसी न किसी सीट पर जीत दर्ज करती आ रही है, जबकि कई सीट ऐसी हैं जहां पर इन दोनों दलों के उम्मीदवार कड़ी टक्कर यानी दूसरे स्थान पर आते रहे हैं.
25 नवंबर को होना है मतदान
राजस्थान में 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होंगे और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. 2018 के विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस ने 200 सदस्यीय सदन में 99 सीटें जीतीं थीं, जबकि भाजपा ने 73 सीटें जीतीं थीं.
ये भी पढ़ें
ABP CVoter Survey: पीएम के तौर पर कैसा है नरेंद्र मोदी का प्रदर्शन, राजस्थान में चलेगा गहलोत का जादू या BJP करेगी चित… सर्वे में जनता ने दिए चौंकाने वाले जवाब

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.