spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaAssembly Election 2023 Live Updates Chhattisgarh Telangana MP Rajasthan Polls Schedule 23...

Assembly Election 2023 Live Updates Chhattisgarh Telangana MP Rajasthan Polls Schedule 23 October 2023 Shivraj singh chouhan attack kamalnath BJP Congress News


Assembly Election 2023 Live Replace: मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच जुबानी जंग भी बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार (22 अक्टूबर) को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ राज्य कांग्रेस में, महाराष्ट्र के शिवसेना की तरह एक विभाजित घर की भूमिका निभा रहे हैं.

चौहान ने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी मध्य प्रदेश में दो हिस्सों में बंटी हुई है. साफ पता चलता है कि अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए टिकटों के वितरण को लेकर नाथ और दिग्विजय सिंह के बीच मतभेद हैं. उन्होंने सनातन धर्म का अपमान करने पर विपक्षी दलों के इंडिया अलायंस पर भी निशाना साधा और डेंगू और मलेरिया की तरह इनके उन्मूलन की बात कही.

‘कमलनाथ की बनकर रह गई है कांग्रेस’

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, “वह यह समझने में विफल हैं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सोनिया गांधी की है या मल्लिकार्जुन खरगे की. मध्य प्रदेश कांग्रेस अब कांग्रेस (के), कमलनाथ की कांग्रेस बन गई है. वह सर्वे करा रहे हैं और टिकट बांट रहे हैं. टिकट वितरण में गड़बड़ी होने पर वह कार्यकर्ताओं से दिग्विजय सिंह (कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य) के कपड़े फाड़ने को कह रहे हैं. ‘कार्यकर्ता दशहरे से पहले ही कपड़े फाड़ रहे हैं और पुतले जला रहे हैं.”

‘कमलनाथ ने इंडिया अलायंस को किया बर्बाद’

उन्होंने आगे लिखा “कांग्रेस एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन गई है, महाराष्ट्र में शिवसेना की तरह, सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस भी यहां दो हिस्सों में बंट गई है.” मप्र विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच जुबानी जंग पर चौहान ने कहा कि कमलनाथ ने विपक्षी दलों के ग्रुप इंडिया ब्लॉक को बर्बाद कर दिया है. न तो विपक्षी गुट और न ही कांग्रेस का कोई भविष्य है.”

ये भी पढ़ें

Israel Hamas Struggle: इजरायल और हमास की निंदा करते हुए सऊदी के प्रिंस ने किया भारत का जिक्र, जानें क्या कहा?

RELATED ARTICLES

Most Popular