Assembly Election 2023 Live Replace: मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटों और छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के तहत 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान है. ऐसे में दोनों ही राज्यों में आज बुधवार (15 नवंबर) शाम 6 बजे के बाद चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज दोनों ही राज्यों में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी के बीच यहां सीधा मुकाबला है, ऐसे में प्रचार पर सबसे ज्यादा फोकस इन्हीं दलों का है.
आज दोनों ही पार्टियों ने चुनाव प्रचार के लिए अपने बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है. ये नेता आज जनसभा, रैली और रोड शो में शामिल होकर वोटरों को अपने-अपने पक्ष में लाने की कोशिश करेंगे. बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के तहत 7 नवंबर को 20 सीटों के लिए मतदान हो चुका है. अब सबकी निगाहें 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव पर रहेगी.
छत्तीसगढ़ में खुद अमित शाह और नड्डा
आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन किसी भी तरह की कमी न रहे, इसके लिए बीजेपी ने आज सभी बड़े चेहरे मैदान में प्रचार के लिए उतार दिए हैं. छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री खुद तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनकी पहली जनसभा साजा विधानसभा एरिया, दूसरी जनसभा जांजगीर और तीसरी जनसभा कोरबा में होगी. इसके बाद पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ में दो जनसभा करेंगे. इनकी पहली जनसभा आरंग विधानसभा एरिया में तो दूसरी जनसभा अंबिकापुर में होगी.
एमपी में ये बड़े चेहरे आज मांगेंगे वोट
आज बीजेपी के कई बड़े नेता मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए आएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, सीहोर, रायसेन, विदिशा व भोपाल में जनसभाएं करेंगे. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पन्ना, अशोक नगर, भोपाल व छिंदवाड़ा में जनसभा करेंगे. केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना में, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा सतना, जबलपुर में, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल एवं केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते दमोह व रायसेन में, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जबलपुर व बालाघाट में, महाराष्ट्र्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस छिंदवाड़ा में जनसभा कर वोट मांगेंगे.
कांग्रेस की तरफ से ये संभालेंगे मोर्चा
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस ने भी बीजेपी की तरह ही अपने बड़े नेताओं को उतार दिया है. आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बैतूल जिले के आमला, भोपाल के बैरसिया और दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट पर जनसभा करेंगे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दतिया, सीधी में जनसभा करेंगे. पूर्व सीएम एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ कटनी जिले की विजयराघवगढ़, सिवनी जिले के केवलारी, बालाघाट जिले के लालबर्रा, वारासिवनी, छिंदवाड़ा जिले के जमई में जनसभा करेंगे.
ये भी पढ़ें
IND vs NZ: ऐसी हो सकती है भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.