spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaAssembly Election 2023 Legal Ways To Collect Money To Contest Elections

Assembly Election 2023 Legal Ways To Collect Money To Contest Elections


Assembly Election 2023 Date: किसी भी चुनाव में प्रत्याशी के लिए प्रचार बहुत जरूरी है. फिर चाहे बात निकाय चुनाव की हो, विधानसभा चुनाव की हो या फिर लोकसभा इलेक्शन की ही क्यों न हो. प्रचार के जरिये ही उम्मीदवार लोगों तक खुद को पहुंचा सकते हैं. बिना प्रचार के किसी भी कैंडिडेट को उसको निर्वाचन क्षेत्र में शायद ही कोई पहचान पाए. इसलिए किसी भी इलेक्शन में चुनाव प्रचार का काफी महत्व है.

इसी महत्व को देखते हुए चुनाव आयोग भी प्रत्याशियों के खर्चों पर नजर रखता है. भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार के लिए अलग नियम बना रखे हैं और इन नियमों का पालन सभी राजनीतिक दल और प्रत्याशियों को करना होता है. इसके उल्लंघन पर सजा तक का प्रावधान है. यहां हम बताएंगे चुनाव प्रचार के लिए फंड से जुड़े सारे नियम-कानून.

लोकसभा चुनाव के लिए नियम

लोकसभा चुनाव में किसी बड़ी सीट पर खड़ा हुआ प्रत्याशी अधिकतम 95 लाख रुपये चुनाव प्रचार में खर्च कर सकता है. वहीं, अगर उम्मीदवार किसी छोटी संसदीय सीट य छोटे राज्य से चुनाव मैदान में है तो वह अधिकतम 75 लाख रुपये ही चुनाव प्रचार में खर्च कर सकता है.

विधानसभा चुनाव के लिए कानून

अब अगर लोकसभा चुनाव से अलग बात विधानसभा चुनाव की करें तो यहां खर्चे के लिमिट थोड़ी कम हो जाती है. कैंडिडेट अगर बड़े राज्य की बड़ी विधानसभा सीट से मैदान में है तो वह 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकता है. वहीं छोटे राज्यों में आकर नियम और बदल जाते हैं. छोटे राज्य की छोटी विधानसभा में प्रत्याशी 28 लाख रुपये तक खर्च कर सकता है. अगर कोई प्रत्याशी तय लिमिट से अधिक खर्च करता है तो उसे लोकप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 10ए के तहत तीन साल की सजा हो सकती है.

पार्टी का खर्च नहीं होता काउंट

वहीं चुनावों के दौरान प्रत्याशी के कैंपने में दो तरह के खर्चे होते हैं. एक खर्चा सीधे उम्मीदवार करता है, लेकिन दूसरा है राजनीतिक पार्टियों द्वारा, इस खर्चे को प्रत्याशी के खर्च में नहीं जोड़ा जाता.

एक अलग बैंक अकाउंट की जरूरत

चुनाव लड़ने वाले को प्रचार में होने वाले खर्च का हिसाब रखने के लिए एक सेपरेट बैंक अकाउंट खुलवाना होता है और आगे प्रत्याशी को इसी के जरिये प्रचार से जुड़ा हर ट्रांजेक्शन करना होता है.

इस तरह जुटा सकते हैं प्रचार का फंड

अगर आपको चुनाव प्रचार के लिए फंड की जरूरत है तो आप इन पैसों की व्यवस्था किसी दोस्त से उधार लेकर, बैंक या एनबीएफसी से लोन लेकर या कोई प्रॉपर्टी बेचकर कर सकते हैं. यही नहीं आप चाहें तो प्रचार का राशि जुटाने के लिए क्राउड फंडिंग भी कर सकते हैं. क्राउड फंडिंग एक तरह से चंदे की तरह ही होता है. इसमें मुख्य रूप से डिजिटली चंदा जुटाया जाता है. हालांकि आपको हर ट्रांजेक्शन का हिसाब देना होता है.

ये भी पढ़ें

’47 बार दुबई से लॉग-इन हुआ महुआ मोइत्रा का संसदीय अकाउंट’, सूत्र का चौंकाने वाला दावा

RELATED ARTICLES

Most Popular