spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaAssembly Election 2023 Election Commission Of India How To Lodge Complaint In...

Assembly Election 2023 Election Commission Of India How To Lodge Complaint In C-Vigil App How This App Work


How C-Vigil App Work: पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनाव आयोग की तरफ से पिछले दिनों तारीखों की घोषणा के साथ ही इन राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है. आचार संहिता में कई तरह के नियम होते हैं, जिनका पालन उम्मीदवारों को चुनाव होने तक करना पड़ता है. चुनाव आयोग का भी पूरा फोकस आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने पर होता है. पर कई प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए इनका उल्लंघन करते हैं.

इनसे निपटने के लिए ही चुनाव आयोग ने पिछले कुछ साल से तकनीक का सहारा लेना शुरू किया है. इस कड़ी में आयोग का एक ऐप काफी कारगर साबित हो रहा है. जी हां, हम बात कर रहे हैं चुनाव आयोग के सी-विजिल (C-VIGIL) ऐप की. इस ऐप के जरिये आम लोग भी आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं. हम आपको बताएंगे इस ऐप को यूज करने का पूरा तरीका.

पहले करें डाउनलोड

इस ऐप को आप प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आप एंड्रॉयड मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं तो आपको प्ले स्टोर पर जाकर C-VIGIL लिखना होगा. इसके बाद इंस्टॉल पर क्लिक करें. अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आपको ऐप स्टोर पर जाकर यही प्रोसेस फॉलो करना होगा.

इस तरह कर सकेंगे शिकायत

  • ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको इसे ओपन करके अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के दौरान जब आप ऐप खोलेंगे तो सबसे पहले लैंग्वेज सेलेक्ट करने का विकल्प आएगा. कोई एक लैंग्वेज चुनकर आगे बढ़ें.
  • अब दूसरे पेज पर डिस्क्लेमर होगा, जिसके नीचे I Agree का चेक बॉक्स होगा. इसे सेलेक्टर करें और इसके आगे लिखे नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा, मोबाइल नंबर डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें. अगर आप अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन नहीं चाहते हैं तो सेंड ओटीपी के नीचे लिखे Nameless ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने इमेज, वीडियो और ऑडियो अपलोड करने का विकल्प आएगा.
  • अगर आपके पास आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ा कोई भी वीडियो, ऑडियो या इमेज है तो उसे संबंधित कैटिगरी में अपलोड करके सब्मिट कर दें.
  • इस तरह आपकी शिकायत सीधे चुनाव आयोग तक पहुंच जाएगी.
  • यहां इस बात का ध्यान रखें कि यह ऐप ऑटोमेटिक लोकेशन रीड करता है और उसी एरिया में काम करता है जहां चुनाव होना है. मान लीजिए आप अभी दिल्ली में हैं और इस ऐप पर कुछ अपलोड करना चाहेंगे तो वह नहीं हो पाएगा. इस स्थिति में आपके सामने एक मैसेज आएगा कि अभी इस एऱिया में कोई चुनाव नहीं है.

100 मिनट के अंदर कार्रवाई का दावा

चुनाव आयोग का कहना है कि अगर कोई भी व्यक्ति इस ऐप के जरिये आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करता है तो हमारी टीम 100 मिनट के अंदर उस शिकायत पर कार्रवाई करेगी. सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी. चुनाव आयोग ऐप पर ही शिकायत पर की गई कार्रवाई की जानकारी भी अपडेट करता रहेगा.

ये भी पढ़ें

Arab-Israel Relationship: इजरायल-हमास की जंग की चोट अरब से रिश्तों पर, अमेरिकी प्रयास भी हुए विफल

RELATED ARTICLES

Most Popular